• img-fluid

    विराट कोहली की वनडे और टी-20 कप्तानी पर बोले नए कप्तान रोहित शर्मा, जानें क्या कहा

  • December 13, 2021

    नई दिल्ली। बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने बीते हफ्ते बुधवार को विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया। वनडे का कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा ने पहली बार विराट कोहली की वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में कप्तानी को लेकर बयान दिया है। रोहित अब भारत के सफेद गेंद क्रिकेट में पूर्णकालिक कप्तान बन गए हैं। टी-20 विश्व के बाद विराट द्वारा टी-20 से भारत की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित को इस फॉर्मेट का पहले ही कप्तान बनाया जा चुका है।

    रोहित ने की विराट की तारीफ
    रोहित शर्मा ने कप्तान के रूप में विराट कोहली के भारतीय क्रिकेट में योगदान पर बात की। उन्होंने कहा, विराट ने आगे आकर टीम का नेतृत्व किया, वह मैच जीतने के लिए दृढ़ संकल्प थे। विराट कोहली ने 95 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की जिनमें 65 मैच जीतने में सफल रहे।


    बीसीसीआई टीवी से बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, उन्होंने टीम को ऐसी स्थिति में पहुंचाया है जहां से पीछे मुड़कर नहीं देखना है, उन्होंने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और हर मैच को जीतने का दृढ़ संकल्प था, हमने उनकी कप्तानी में खेलते हुए बहुत अच्छा समय बिताया, मैंने उनके नेतृत्व में शानदार क्रिकेट खेली है और हर पल का लुत्फ उठाया है, और अब मैं भी ऐसा करना जारी रखूंगा, हमें एक टीम और एक व्यक्ति के रूप में बेहतर होते रहने की जरूरत है। 

    आईसीसी खिताब न जीतने पर बोले रोहित
    टीम इंडिया के आठ साल से आईसीसी खिताब न जीत पाने पर रोहित शर्मा ने कहा, भारत निश्चित रूप से आगामी विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार होगा, हमारा ध्यान चैंपियनशिप जीतने पर होगा, लेकिन एक प्रक्रिया का पालन किया जाना है, यदि आप चैंपियनशिप जीतना चाहते हैं, बहुत सी अन्य चीजें हैं जिन पर आपको ध्यान रखने की जरूरत है, इसके बाद अंतिम परिणाम पर ध्यान केंद्रित करें। भारत ने अपना आखिरी आईसीसी खिताब साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था।

    Share:

    सलमान बट किंग कोहली को मानते हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो रूट से बेहतर कप्तान, बताई यह वजह

    Mon Dec 13 , 2021
    नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज सलमान बट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली और जो रूट की कप्तानी को लेकर तुलना की है। इस दौरान उन्होंने यह बताया कि कंगारू टीम के खिलाफ खेलते हुए कप्तानी करने में कौन बेहतर कप्तान है। सलमान का यह बयान ब्रिस्बेन टेस्ट में इंग्लैंड को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved