img-fluid

20वीं सदी की सबसे महंगी किताब बनी Harry Potter, 3.5 करोड़ में बिका पहला एडिशन

December 13, 2021

डेस्क। यूं तो हर रोज़ साहित्य में कुछ न कुछ जुड़ता ही जाता है, दुनिया (World) में कई तरह की ऐसी चीज़ें होती हैं, जो हमें दंग कर देती हैं। लेकिन कुछ रचनाएं ऐसी होती हैं, जो कालजयी हो जाती हैं। ऐसी ही एक किताब है-हैरी पॉटर (Harry Potter) इस फिक्शन का हर संस्करण (Edition) इतना लोकप्रिय हुआ कि इसकी लेखिका जे के रोलिंग (JK Rowling) दुनिया भर में मशहूर (famous author) हो गईं। अब इस किताब के नाम एक और खिताब हो गया है।

इस किताब का पहला संस्करण (first edition) 20वीं सदी की सबसे महंगी बिकने वाली फिक्शन बुक बन चुकी है। हालांकि बच्चों और बड़ों में भी खासी लोकप्रिय हैरी पॉटर की कहानी सुनाने वाली किताब के एक संस्करण को $471,000 यानि भारतीय मुद्रा (Indian currency) में 3,56,62,942.50 रुपये में बेचा गया है।

हैरी पॉटर (Harry Potter) के पहले संस्करण को अमेरिका (America) में नीलामी के लिए रखा गया, तब इसकी कीमत जब 3.5 करोड़ के पार पहुंची और एक अलग ही रिकॉर्ड बन गया। इसका पहला एडिशन साल 1997 में पब्लिश हुआ था, और ये हार्ड कवर की बाइंडिंग थी। इस ब्रिटिश एडिशन का नाम “Harry Potter and the Philosopher’s Stone” है।


रिकॉर्ड तोड़ कीमत पर बिकी किताब
जो किताब करोड़ों की कीमत पर बिकी है, उसे हैरिटेज ऑक्शंस (Heritage Auctions) की ओर से जादुई बताया गया है। ब्रिटिश एडिशन वाली इस किताब को अमेरिका में हैरी पॉटर एंड सॉर्केरर्स स्टोन (Harry Potter and the Sorcerer’s Stone) के नाम से पब्लिश (publish) किया गया था। इससे पहले जब पहले एडिशन (first edition) को नीलामी के लिए रखा गया था तो इसकी कीमत 1.1-1.4 करोड़ तक गई थी। इस किताब को अमेरिका के एक कलेक्टर (Collector) ने बेचा है, जबकि इसे खरीदने वाले का नाम जगज़ाहिर नहीं किया गया है।

दुनिया भर में बिक चुकी है करोड़ों किताबें
हैरी पॉटर की कहानी को ब्रिटेन की लेखिका जे के रोलिंग ने लिखा है। इसके अलावा किताब के 6 और एडिशन लिखे गए हैं। इस किताब की 500 मिलियन (million) कॉपीज़ दुनिया भर में बिकी हैं। इसे 80 भाषाओं में अनुवादित किया गया था। किताब पर आधारित 8 फिल्में भी बनी थीं, जिन्होंने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर अरबों की कमाई की है।

Share:

INDORE : चौराहों पर चैकिंग के बजाय अब ड्रोन पेट्रोलिंग पर रहेगा जोर

Mon Dec 13 , 2021
कमिश्नरी प्रणाली के मुताबिक इंदौर पुलिस में व्यापक फेरबदल शुरू, थाना स्तर पर अधिक संवेदनशील जवानों को बनाने के प्रयास… कमिश्नर ने ली पहली बैठक इंदौर। कमिश्नरी सिस्टम लागू करने के लिए इंदौर पुलिस (Indore Police) भिड़ गई है। कल रविवार को पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र (Police Commissioner Harinarayanchari Mishra) ने पहली बैठक ली और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved