• img-fluid

    सड़क हादसे में जनसंपर्क अधिकारी दांगी का निधन

  • December 13, 2021

    राजगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर ग्राम पाखरियापुरा (Village Pakhriyapura) के नजदीक बैरसिया से गुना की ओर जा रहे जनसंपर्क अधिकारी केपी.सिंह दांगी (Public Relations Officer KP Singh Dangi) का वाहन सोमवार सुबह अनियंत्रित होकर पलट गया, हादसे में जनसंपर्क अधिकारी श्री दांगी (Public Relations Officer KP Singh Dangi) की मौके पर ही मौत हो गई। देहात ब्यावरा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और जीरो पर मर्ग कायम कर मामला संबंधित थाना चाचैड़ा को सौंपा।



    एएसआई एससी.यादव के अनुसार हाइवे-46 पर ग्राम पाखरियापुरा के समीप वाहन क्रमांक एमपी 02 एवी 6703 अनियंत्रित होकर हाइवे के बीचों-बीच खाई में पलट गया। हादसे में गुना जिले के जनसंपर्क अधिकारी केपीसिंह (57) पुत्र आरपी. सिंह दांगी निवासी दतिया की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि श्री दांगी बैरसिया से शादी समारोह में शामिल होकर गुना की ओर जा रहे थे तभी हाइवे पर पाखरियापुरा के नजदीक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
    श्री दांगी 9 माह पहले राजगढ़ जिले में जनसंपर्क अधिकारी के रुप में पदस्थ थे, जो वर्तमान में गुना जिले में जनसंपर्क अधिकारी के रुप में पदस्थ थे। सूचना पर पहुंचे 1033 के वाहन से उनके शव को सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।

    Share:

    प्लास्टिक से बनेगी ईंटें, मेघदूत चौपाटी को किया डिस्पोजेबल फ्री

    Mon Dec 13 , 2021
    इंदौर।  शहर की एयर क्वालिटी (Air Quality) सुधारने के साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) का उपयोग घटाने और उससे ईंट (Brick) सहित अन्य सामान बनाने के लिए निगम (Corporation) प्रोत्साहित कर रहा है। अब इसमें स्कूली बच्चों (School Children) को भी जोड़ा जा रहा है, ताकि वे अपने परिवार को प्लास्टिक (Plastic) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved