नई दिल्ली । आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) की तैयारी सभी फ्रेंचाइजी जोर शोर से कर रही है, भले ही बीसीसीआई (BCCI) ने नीलामी की तारीखों का ऐलान नहीं किया, लेकिन इसकी सरगर्मी पहले सी ही बढ़ गई है.
‘सरप्राइज परचेज’ होगा ये विकेटकीपर
आईपीएल के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में कई बार ऐसे प्लेयर ऊंची कीमत में खरीदे जाते हैं जिनके बारे में क्रिकेट फैंस को काफी कम जानकारी होती है. आज हम एक विकेटकीपर-बल्लेबाज की बात करेंगे जो अगले सीजन के लिए ‘सरप्राइज परचेज’ हो सकते हैं.
विष्णु विनोद पर टीमों की नजर
केरल (Kerala) के विकेटकीपर-बल्लेबाज विष्णु विनोद (Vishnu Vinod) पर कई फ्रेंचाइजी की नजर है क्योंकि वो इस बार ऑक्शन पूल (Auction Pool) में हैं और अपने प्रदर्शन से लगातार खुद की काबिलियत साबित कर रहे हैं.
View this post on Instagram
शतक लगाकर ठोंका दावा
विष्णु विनोद (Vishnu Vinod) ने 11 दिसंबर 2021 को मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में महाराष्ट्र (Maharashtra) के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली और केरल को 4 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई. उन्होंने 82 गेंदों में 121.95 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 100 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए.
विष्णु विनोद का टी-20 करियर
विष्णु विनोद (Vishnu Vinod) ने अपने करियर में 42 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 139.20 की स्ट्राइक रेट से 1051 रन बनाए, इस दौरान 7 अर्धशतक अपने नाम किए, उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 71* रहा. जरूरत पड़ने पर वो पार्ट टाइम बॉलर का भी रोल निभाते हैं.
View this post on Instagram
विष्णु पर लगेगी ऊंची बोली!
विष्णु विनोद (Vishnu Vinod) के इन प्रदर्शनों को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में उन्हें ऊंची कीमत में खरीदा जा सकता है, क्योंकि कई टीमों को फुल टाइम भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज की तलाश है.
2 नई टीम भी लगा सकती हैं दांव
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अहमदाबद (Ahmedabad) और लखनऊ (Lucknow) के तौर पर 2 नई टीमें नजर आएंगी, वो भी विकेटकीपर-बल्लेबाज विष्णु विनोद (Vishnu Vinod) पर दांव लगा सकती है.
अब तक खेले सिर्फ 3 IPL मुकाबले
विष्णु विनोद (Vishnu Vinod) को साल 2017 आरसीबी (RCB) ने केएल राहुल (KL Rahul) रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया था. उन्होंने महज 3 मैच खेले और 6.33 की औसत से महज 19 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 स्टंपिंग की.
दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे विष्णु
विष्णु विनोद (Vishnu Vinod) साल 2018, 2019 और 2020 में अनसोल्ड रहे फिर 2021 की आईपीएल नीलामी (IPL Auction 2021) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने उन्हें खरीदा, लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की मौजूदगी में इस विकेटकीपर को एक भी मैच में मौका नहीं मिला.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved