भोपाल। एमपी गवर्मेंट इसुस ट्रांसफर्स ऑफ आईएएस (MP government issues transfers of IAS) ने रविवार देर शाम आईएएस अफसरों (IAS officers) की तबादला सूची जारी की। आदेश में छह अफसर शामिल है, जिसमें तीन कलेक्टर के तबादले (Transfer) किए गए हैं।
तबादला सूची में खंडवा (Khandwa) और सतना (Satna) कलेक्टर का नाम शामिल है। खंडवा कलेक्टर अनय द्विवेदी (Anay Dwivedi) को जबलपुर मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का प्रबंध संचालक (MD) बनाया गया है। उनकी जगह खंडवा में अनूप कुमार सिंह (Anup kumar Singh) कलेक्टर होंगे। सतना के कलेक्टर अजय कटेसरिया (Ajay katesariya) को मंत्रालय भेजा गया है, तो मंत्रालय में उप सचिव अनुराग वर्मा (Anurag Verma) को सतना कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है। यह आदेश मध्यप्रदेश मंत्रालय वल्लभ भवन के सामान्य प्रशासन विभाग से जारी किया गया है।
तबादला सूची में छतरपुर (Chhatarpur) के कलेक्टर शीलेंद्र सिंह (Shailendra singh) भी शामिल है। शीलेंद्र सिंह वही कलेक्टर है, जिनके खिलाफ पिछले दिनों छतरपुर जिले के चंदला (Chandla) क्षेत्र के विधायक राजेश प्रजापति (MLA Rajesh prajapati) धरने पर बैठे थे। इनकी जगह संदीप जी आर (Sandeep G R) अब छतरपुर के नए कलेक्टर होंगे। सिंह को मंत्रालय भोपाल में उप सचिव बनाया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved