इंदौर। कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) को लेकर सरकार अलर्ट मोड (government alert mode) पर है, लेकिन इंदौर (Indore) में 25 दिसंबर से मालवा उत्सव की शुरुआत की जा रही है। 31 दिसंबर तक लालबाग में यह आयोजन होना है। लोक संस्कृति मंच द्वारा हर साल मालवा उत्सव का आयोजन मई माह में किया जाता है, लेकिन कोरोना काल के कारण दो बार से यह उत्सव टलता आ रहा है। इस बार आयोजकों ने इसे ठंड के मौसम में ही करने का निर्णय लिया है। इसकी तैयारियां भी शुरू की जा रही हैं। संस्था के लोगों का कहना है कि मेले में कोरोना गाइड लाइन का पालन पूरी तरह से किया जाएगा और यहां आने वाला हर व्यक्ति वैक्सीनेट होगा तथा उन्हें मास्क लगाना अनिवार्य होगा। मेले में वैक्सीन लगाने की सुविधा भी रहेगी। हालांकि सवाल उठता है कि जब स्कूलों में 50 प्रतिशत उपस्थिति सरकार ने कर दी है और कोरोना के नए वेरिएंट की चेतावनी दे दी है तो ऐसे आयोजनों की आवश्यकता ्क्यों?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved