• img-fluid

    दूल्हा-दुल्हन को भारी पड़ी स्टेज पर रोमांचक एंट्री, 12 फीट की ऊंचाई से गिरे, और फिर…

  • December 12, 2021

    रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक शादी कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा हो गया. होटल में शादी में स्टेज पर एंट्री के दौरान हार्नेस टूटने से दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर जा गिरे.

    गनीमत यह रही कि हादसे में उन्हें हल्की चोटें ही आईं. इस घटना पर इवेंट कंपनी ने अपनी गलती मान ली है. वहीं घटना के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

    12 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरे दूल्हा-दुल्हन
    दरअसल दूल्हा और दुल्हन को हार्नेस के जरिए स्टेज पर लाया जा रहा था. लेकिन हार्नेस के अचानक टूट जाने से दूल्हा-दुल्हन 12 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए. गनीमत यह रही कि हादसे की वजह से किसी की जान नहीं गई, बस दूल्हे और दुल्हन को मामूली चोटें आईं. इस घटना के बाद मेहमानों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अपना गुस्सा इवेंट कंपनी पर उतार दिया.


    दोनों धड़ाम से नीचे गिर गए
    यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र के एक होटल का है. शादी के कार्यक्रम की जिम्मेदारी एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को दी थी. सब कुछ ठीक ठाक चल रहा है. लोगों डांस और खाने-पीने के मजे लूट रहे थे. स्टेज पर दूल्हे और दुल्हन को गोल रिंग से हार्नेस के जरिए नीचे उतारा जा रहा था. शादी में मौजूद सभी की निगाहें बस दूल्हे और दुल्हन की आसमान से जमीन पर हो रही ऐंट्री पर थी. तभी हार्नेस टूट गया और दोनों धड़ाम से नीचे गिर गए. चारों तरफ चीख-पुकार मच गई.

    मेहमानों का फूट पड़ा गुस्सा
    मौके पर मौजूद लोग दूल्हे और दुल्हन को बचाने के लिए स्टेज की तरफ दौड़े. दूल्हा-दुल्हन दोनों के सुरक्षित देख हर किसी ने राहत की सांस ली. लेकिन इस हादसे में दुल्हा-दुल्हन को थोड़ी चोट जरूर आई हैं. इस घटना के बाद लोगों ने इवेंट मैनेजमेंट कंपनी पर मेहमानों का गुस्सा जमकर फूटा.

    Share:

    लांस नायक साईं तेजा का पार्थिव शरीर आंध्र में उनके गृहनगर मदनपल्ली भेजा गया

    Sun Dec 12 , 2021
    बेंगलुरू। लांस नायक बी. साई तेजा (Lance Naik Sai Teja) के पार्थिव शरीर (Body) को रविवार को उनके गृहनगर (His Hometown) मदनपल्ली (Madanpalli Andhra Pradesh) भेज दिया गया (Sent), जहां पार्थिव शरीर को परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के अधिकारियों ने बेंगलुरु के येलहंका एयर बेस पर युवा सैनिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved