नई दिल्ली। भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (india pakistan international border) के हीरानगर सेक्टर (Hiranagar Sector) में एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में ड्रोन दिखाई दिया है। जिसके बाद जिसके बाद सुरक्षाबल सतर्क हो गए। इससे पहले भी भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अरनिया और हीरानगर सेक्टर (Hiranagar Sector) में पाकिस्तानी ड्रोन की संदिग्ध गतिविधि से हड़कंप मच गया था इस बार भी यह पाकिस्तानी ड्रोन की हलचल देखी गई है, हालांकि घटना के बाद कठुआ से लेकर सांबा सेक्टर तक अलर्ट जारी किया गया है। आईबी से सटे गांव पानसर में बीएसएफ की चौकी के नजदीक शुक्रवार देर रात को ड्रोन जैसी गतिविधि देखे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान भी चलाया।
सूत्रों के अनुसार रात करीब साढ़े बारह बजे बीएसएफ की सतपाल पोस्ट के नजदीक करीब 600 मीटर ऊंचाई पर एक ड्रोन देखा गया। करीब 10 मिनट के बाद यह पाकिस्तान की बीके चक पोस्ट की तरफ लौट गया। इसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सीआरपीएफ, बीएसएफ, सेना और एसओजी ने संयुक्त तौर पर इस इलाके में तलाशी अभियान चलाया। उधर, सांबा सेक्टर में सुरक्षा बलों को अलर्ट किया गया है। कठुआ से सांबा तक के बॉर्डर में कई बार पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ हो चुकी है।
सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन से हथियारों और ड्रग्स की तस्करी की कोशिश हो सकती है। सांबा जिले में इससे पूर्व भी ड्रोन से हथियार और विस्फोटक गिराने की घटनाएं हो चुकी हैं। जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे के निचली और ऊपरी तरफ पाकिस्तानी ड्रोन नजर आ चुके हैं। ऐसे में सुरक्षा अमले को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
विदित हो कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि बांडीपोरा हमले में संलिप्त पाकिस्तानी आतंकियों और उनके दो मददगारों को चिह्नित कर लिया गया है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा या फिर वे मारे जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved