• img-fluid

    अमेरिकी सरकार ने चीन के हमले से ताइवान की हर हाल में रक्षा करने का किया वादा

    December 12, 2021

    वाशिंगटन। अमेरिका ने ताइवान से वादा किया है कि वह चीन के हमले से उसकी हर हाल में रक्षा करेगा। इसके लिए अमेरिका ने ताइवान के साथ मौजूदा सामरिक करार को और मजबूती दी है। सीनेट की विदेशी मामलों का समिति को सहायक रक्षामंत्री (हिंद-प्रशांत) एली रैटनर ने बताया कि चीन के संबंध में अमेरिका ने अपनी रक्षा नीति में आमूलचूल परिवर्तन करते हुए ताइवान की सुरक्षा को शीर्ष प्राथमिकता दे दी है।

    एली रैटनर ने कहा, ताइवान की रक्षा हिंद प्रशांत में व्यापक अमेरिकी हितों के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि ताइवान की रक्षा के लिए अमेरिका और सहयोगियों ने इलाके में व्यापक सैन्य जमावड़ा किया है। उनके बयान से साफ पता चलता है कि अमेरिका ताइवान को चीन में फिर से मिलाने की कोशिश को किसी भी सूरत में कामयाब नहीं होने देगा। बाइडन प्रशासन ने चीन नीति में बदलाव किया है।


    चीन ने फिर भेजे 13 लड़ाकू विमान
    बढ़ते तनाव के बीच चीन ने शुक्रवार को एक बार फिर ताइवान के वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में 13 मिलिट्री एयरक्राफ्ट भेजे हैं। यह ऐसे वक्त में हुआ है, जब निकारागुआ ने ताइवान के साथ संबंध तोड़कर चीन संग राजनयिक संबंध स्थापित किए हैं। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि 13 विमानों में दो एच-6 बॉम्बर्स और एक वाई-8 इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर प्लेन वायु क्षेत्र में बहुत अंदर तक गए। जवाब में ताइवान ने हवाई गश्ती अभियान चलाया। रेडियो चेतावनी भेजी और एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की तैनाती की।

    राघवन व्हाइट हाउस के कार्यालय प्रमुख
    अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय अमेरिकी गौतम राघवन को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति कार्यालय का प्रमुख नियुक्त किया है। व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति के कार्मिकों के कार्यालय की निदेशक कैथी रसेल को यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है।

    Share:

    सांवेर की सडक़ों पर भटक रही थी अम्मा, इंदौर के निराश्रित सेवा आश्रम पहुंचाया

    Sun Dec 12 , 2021
    काउंसलिंग में बुजुर्ग ने कहा- अब आश्रम में ही रहूंगी इन्दौर। सांवेर (Sanver) की सडक़ों पर भटक रही एक बुजुर्ग महिला को सांवेर पुलिस (Sanwer Police) ने इंदौर (Indore) के निराश्रित सेवा आश्रम (Desperate Service Ashram) में पहुंचाया। सांवेर (Sanver) के निवासियों की सूचना पर पुलिस ने बुजुर्ग महिला को रेस्क्यू (Rescue) किया था, जिसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved