भोपाल। नेशनल लोक अदालत (National Lok Adalat) के तहत नगर निगम भोपाल के वार्ड कार्यालयों में आयोजित शिविरों में करदाताओं (taxpayers) द्वारा सुबह से लेकर देर शाम तक अधिभार में छूट का लाभ लिया ।
बता दें कि शनिवार को लोक अदालत के जनिए भोपाल नगर निगम में 17 हजार 600 से अधिक करदाताओं ने निगम कोष में 20 करोड़ 20 लाख रूपये से अधिक की राशि जमा कराई। बताया जा रहा है कि नेशनल लोक अदालत में अब तक की सबसे बड़ी राशि की वसूली नगर निगम ने की है। नगर निगम ने भोपाल शहर के करदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। निगम आयुक्त श्री के.वी.एस.चौधरी ने निगम द्वारा नेशनल लोक अदालत के तहत वार्ड कार्यालयों एवं शिविरों में की जा रही प्रकरणों के निराकरण की कार्यवाही के अवलोकन के लिए दो दर्जन वार्ड कार्यालयों, शिविरों का प्रातः से सांयकाल तक निरीक्षण किया और शिविर में प्रकरणों व वसूल की गई राशि के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की और निगम कर्मियों का उत्साहवर्धन के साथ ही अनेक करदाताओं के प्रकरणों का निराकरण अपने समक्ष ही कराया। इसके अतिरिक्त निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी वार्ड कार्यालयों शिविरों का सतत रूप से निरीक्षण किया और राजस्व अमले को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
नेशनल लोक अदालत के तहत शनिवार को निगम के सभी वार्ड कार्यालयों, वार्ड कार्यालय क्षेत्रों में आयोजित शिविरों में प्रातः काल से ही करदाताओं का उत्साह के साथ अपने प्रकरणों का निराकरण कराने के लिए आने का क्रम देर शाम तक जारी रहा। करादाताओं ने समाचार लिखे जाने तक निगम कोष में 20 करोड़ 20 लाख रूपये से अधिक की राशि जमा कराई। निगम अमले ने करदाताओं के प्रकरणों का निराकरण करते हुए 11 हजार से अधिक प्रापर्टी टैक्स की रसीदें जारी की जबकि जल उपभोक्ता प्रभार के भी लगभग 06 हजार 600 से अधिक प्रकरणों सहित कुल 17 हजार 600 से अधिक प्रकरणों का निराकरण कर 20 करोड़ 20 लाख रूपये से अधिक टैक्स की राशि जमा कराई।
निगम आयुक्त ने शनिवार को प्रातः से लेकर सांयकाल तक निगम के वार्ड कार्यालयों एवं वार्ड क्षेत्रों में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया । निगम आयुक्त ने अनेक स्थानों पर करदाताओं से स्वयं चर्चा की एवं उनके प्रकरणों का निराकरण अपने समक्ष ही कराया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved