img-fluid

‘छवि बचाओ, फोटो छपवाओ’ है BJP का असली नारा: राहुल गांधी

December 11, 2021

Rahul Gandhi On Modi Government: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना पर खर्च को लेकर केंद्र सरकार (central government) पर तंज कसा है. राहुल गांधी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत साल 2016 से 2019 दौरान आवंटित राशि में करीब 80 फीसदी मीडिया प्रचार पर खर्च किए जाने को लेकर बीजेपी की सरकार (Government) को निशाने पर लिया है. मीडिया प्रचार पर खर्च का उल्लेख करने वाली एक संसदीय समिति की रिपोर्ट को लेकर शनिवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आरोप लगाया कि ‘छवि बचाओ, फोटो छपवाओ’ ही बीजेपी का असली नारा है.

राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर तंज
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसदीय समिति की रिपोर्ट से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘बीजेपी का असली नारा – छवि बचाओ, फ़ोटो छपवाओ!’’


मीडिया प्रचार पर 78.91 फीसदी राशि खर्च
गौरतलब है कि लोकसभा (Lok Sabha) में गुरुवार को पेश ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के विशेष संदर्भ में शिक्षा के माध्यम से महिला सशक्तिकरण पर महिलाओं को शक्तियां प्रदान करने संबंधी बीजेपी सांसद हीना गावित की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘समिति को यह बात भी देखने को मिल रहा है कि 2016 से 2019 की अवधि के दौरान जारी की गई 446.72 करोड़ रूपये में मीडिया प्रचार पर 78.91 प्रतिशत राशि खर्च की गई है और यह देखकर समिति बिल्कुल भी खुश नहीं है.’’

योजना के तहत 2014-15 में शुरूआत के बाद से कोविड प्रभावित साल को छोड़कर अब तक आवंटित राशि का राज्यों द्वारा केवल 25.15 प्रतिशत खर्च करने को दुखद बताया है और कहा है कि यह उनके खराब कार्य निष्पादन को प्रदर्शित करता है. रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2014-15 में योजना की शुरूआत के बाद से कोविड वाले वर्ष 2019-20 और 2020-21 को छोड़कर ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ (बीबीबीपी) योजना के तहत कुल आवंटन 848 करोड़ रूपये था और उक्त अवधि में राज्यों को 622.48 करोड़ रूपये जारी किये गए थे.

Share:

प्रतिबंधों में ढील के बीच सबरीमाला मंदिर में श्रद्धालुओं को डुबकी लगाने की मिली इजाजत

Sat Dec 11 , 2021
तिरुवनंतपुरम । केरल सरकार (Kerala govt.) ने शनिवार को सभी सबरीमाला तीर्थयात्रियों (Devotees) को रविवार से सबरीमाला मंदिर (Sabarimala temple) में भगवान अयप्पा के दर्शन (Darshan of Lord Ayyappa) के लिए चढ़ाई करने से पहले पवित्र डुबकी लगाने की इजाजत दे दी (Allowed to take a dip) है। 16 नवंबर से शुरू हुआ दो महीने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved