• img-fluid

    कल रात में भैरवगढ़ के समीप जली हुई लाश और बाईक मिली

  • December 11, 2021

    • दो झुलसे युवक अस्पताल में भर्ती हुए-पुलिस को उन्हीं पर शंका

    उज्जैन। कल रात भैरवगढ़ के समीप ग्राम में एक जली हुई लाश और बाईक पुलिस ने बरामद की है। शव को अस्पताल लाया गया तो पता चला कि दो युवक भी वहाँ झुलसी हालत में भर्ती हुए। पुलिस ने बताया दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है तथा शंका है कि उक्त जले युवक और उनके बीच संबंध है। तीनों युवक एक ही गाँव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। एडिशनल एसपी अमरेन्द्रसिंह ने बताया कि समीप के ग्राम बांसखेड़ी के जंगल से एक युवक की जली लाश और जली हुई बाईक पड़ी होने की सूचना पुलिस को मिली थी जिस पर पुलिस टीम और एफएसएल पार्टी मौके पर पहुंच गई। देर रात 2 बजे पुलिस ने शव बरामद कर अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए तो आज सुबह उसकी पहचान गोपी पिता अम्बाराम उम्र 35 साल निवासी चिरमिया के रूप में उसके भाई नागेश्वर ने की। उसने बताया कि गोपी कल शाम को जीवन पिता बगदीराम और अंतरसिंह पिता लालजी के साथ बैरखेड़ी की शादी में शामिल होने गया था और रात में तीनों शादी से वापस लौट रहे थे तब उनके साथ यह घटना हुई होगी।



    इधर अस्पताल में अंतरसिंह और जीवन भी भर्ती मिले हैं जिसमें अंतरसिंह के पैर जले मिले और जीवन का सिर फूटा हुआ है। दोनों घायलों ने पुलिस को बताया कि दोनों गोपी के साथ लौट रहे थे और बांसखेड़ी ग्राम में वे रुके थे, इस दौरान वहां आग लग रही थी और वे उससे जल गए। पुलिस को उनकी बात पर विश्वास नहीं हुआ और सख्ती से पूछताछ की तो वे दूसरे तरह की बातें कहने लगे। इधर पुलिस ने बांसखेड़ी पहुँचकर भी वहाँ के लोगों से पूछताछ की लेकिन उक्त युवक की जलने से मौत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस को शंका है कि मृतक का शव 70 प्रतिशत से अधिक जल चुका है और मोटरसाईकल भी जली हुई है, वहीं उसके साथी अस्पताल जाकर भर्ती हो गए। ऐसे में पुलिस उन्हीं दोनों पर शंका कर ही है। देर रात तक एफएसएल अधिकारी प्रीति गायकवाड़ ने मौके पर पड़ताल की।

    Share:

    मार्केट में जल्‍द दस्‍तक देगा Samsung Galaxy S22 Ultra फोन, गीकबेंच पर हुआ लिस्‍ट

    Sat Dec 11 , 2021
    नई दिल्‍ली। दिग्‍गज टेक कंपनी सेमसंग का नया फोन Samsung Galaxy S22 सीरीज़ अगले साल फरवरी महीने में लॉन्च की जा सकती है। इस सीरीज़ से जुड़ी कई लीक्स ऑनलाइन सामने आ चुकी है। लेटेस्ट लीक में जानकारी दी गई है कि Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। गीकबेंच साइट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved