img-fluid

Asian Champions Trophy: कप्तान मनप्रीत बोले- एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में युवाओं के पास प्रतिभा दिखाने का मौका

December 11, 2021

भुवनेश्वर। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा कि ढाका में आगामी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) दूसरी श्रेणी के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और मुख्य टीम में दावा पेश करने का उचित मंच प्रदान करेगी।

टूर्नामेंट पहले पिछले साल आयोजित किया जाना था जिसे कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया था। अब यह 14 से 22 दिसंबर तक होगा। इस साल के शुरू में टीम के ऐतिहासिक ओलंपिक कांस्य पदक विजयी अभियान के बाद यह भारत का पहला टूर्नामेंट होगा।


मनप्रीत ने रवानगी से पहले कहा, ‘टोक्यो ओलंपिक टीम में शामिल करीब 10 खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। यह उन खिलाड़ियों के लिए शानदार मौका है जो बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में प्रदर्शन करने के लिए मौका मिलने का इंतजार कर रहे थे। यह उनके लिएअपनी प्रतिभा और जज्बा दिखाने का अच्छा मंच होगा।’ 

गत चैंपियन भारत शुरुआती दिन कोरिया के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगा। इसके बाद उसकी भिड़ंत जापान, मलयेशिया, पाकिस्तान और मेजबान बांग्लादेश से होगी।

Share:

सिंधिया संग दौड़ लगा रहे थे नेताजी, बीच रास्ते हुए धड़ाम!

Sat Dec 11 , 2021
ग्वालियर। ग्वालियर (Gwalior) के शंकरपुर (Shankarpur) में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (international cricket stadium) का निरीक्षण करने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने वहा पहुंचने के बाद बल्ला थामा और पांच ओवर तक बल्लेबाजी भी की, जिसमे सिंधिया ने कई चौके- छक्के भी जड़े, इस दौरान एक बार बोल्ड तो एक बार कैच आउट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved