• img-fluid

    Bigg Boss 15: Vishal Kotian को लेकर फिर भिड़े, तेजस्वी और करण, इस खुलासे से हुआ दोनों का झगड़ा

  • December 11, 2021

    डेस्क। बिग बॉस 15 में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की जोड़ी कुछ दर्शकों को रास आ रही है तो वहीं कुछ लोग इन दोनों के लव एंगल को फेक बताते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार ट्रोल करते हैं। हालांकि इन दिनो गेम को लेकर भी दोनों में कई बार आपसी मतभेद होता दिखाई दिया, लेकिन बाद में करण और तेजस्वी ने अपने बीच की गलतफहमी को खत्म किया। करण कुंद्रा जबसे तेजस्वी को पसंद करने लगे हैं तबसे ही उन्हें उनकी और विशाल की दोस्ती कुछ खास रास नहीं आई, जिसे लेकर दोनों के बीच काफी बार झगड़े भी हुए।

    विशाल को लेकर एक बार फिर हुई बहस
    विशाल कोटियन भले ही बिग बॉस 15 के घर से बेघर हो गए हों, लेकिन तेजस्वी और करण के रिश्ते में अब भी विशाल कोटियन को लेकर कही न कही खटास आ ही जाती है। हाल ही में जब रश्मि, तेजस्वी, उमर, करण और राजीव आपस में बैठकर बातचीत कर रहे थे तो उसी दौरान विशाल कोटियन को लेकर बात छिड़ गई, जहां तेजस्वी प्रकाश ने कहा कि वो विशाल के साथ इसलिए नहीं थी कि वो उनकी गेम में मदद करें बल्कि इसलिए थी क्योंकि वो उनके दोस्त से।

    रश्मि के इस खुलासे से हुआ झगड़ा
    रश्मि देसाई ने करण और बाकी मौजूदा सदस्यों के सामने ये कहा कि विशाल कोटियन भले ही शमिता शेट्टी के साथ बैठते थे, लेकिन उसकी प्राथमिकता हमेशा से तेजस्वी ही थी। वो शमिता के बारे में भले ही कुछ भी बोले, लेकिन वो तेजस्वी के बारे में कभी कुछ नहीं बोलता था। जिसे सुनने के बाद करण और उमर असहमत दिखे, लेकिन तेजस्वी ने कहा कि उन्हें पता था कि वो विशाल की पहली चॉइस हैं।


    उमर रियाज ने तेजस्वी के लिए कही ये बात
    उमर रियाज ने भी करण के सामने कहा कि तेजस्वी ने जो कहा मुझे वो बिलकुल नहीं समझ आया। मुझे 10 हफ्ते का सफर समझ नहीं आ रहा। वो बोली विशाल की प्राथमिकता हमेशा मैं थी, मुझे लगा विशाल हमेशा फ्लिप मारेगा, लेकिन वो क्लियर है कि पहले दिन से वो ही विशाल की प्राथमिकता थी। जिसके बाद करण ने तेजस्वी से सवाल किया। इसी दौरान राजीव और उमर भी आपस में ये कहते हुए नजर आए कि तेजस्वी प्रकाश ऐडा बनकर पेड़ा खा रही है और सबको घुमा रही हैं।

    करण और तेजस्वी के बीच हुई जमकर लड़ाई
    करण ने किचन से बाहर आने के बाद तेजस्वी से कहा कि उन्हें इस बात से तकलीफ है कि तेजस्वी ने कहा कि वो विशाल की प्राथमिकता हैं। करण ने कहा कि उन्हें लगता है कि तेजस्वी को विशाल के इंटेंट के बारे में पहले से पता था, जिसके बाद तेजस्वी ने करण के सामने अपनी बात रखने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान दोनों के बीच काफी गहमा-गहमी हो गई और दोनों एक दूसरे पर चिल्लाए।
    विज्ञापन

    तेजस्वी हुईं परेशान
    तेजस्वी प्रकाश करण कुंद्रा से लड़कर स्विमिंग पूल के पास बैठ गईं। तेजस्वी इस दौरान अकेली और भावुक नजर आईं। हालांकि वो सब चीजों से इतना परेशान हो गईं कि उन्होंने सुबह के 4 बजे स्विमिंग पूल में उतरकर स्वीमिंग की। वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब दोनों का झगड़ा देखने को मिला है। इससे पहले भी फिनाले टास्क को लेकर दोनों आपस में भिड़ गए थे।

    Share:

    Katrina Kaif और Vicky Kaushal ने अपने बॉलीवुड के दोस्तों को भेजा खास नोट, किया बड़ा वादा

    Sat Dec 11 , 2021
    डेस्क। बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ पति-पत्नी बन चुके हैं। दोनों ने बेहद की ग्रैंड तरीके से राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंस फोर्ट होटल में शादी रचाई, जिसमें कटरीना कैफ और विक्की कौशल के कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए थे। कटरीना और विक्की ने ओमाइक्रोन के खतरे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved