– रेडिमेड कपड़ों का व्यापार करती है कंपनियां
इंदौर।
सूत्रों के मुताबिक खबर है कि इंदौर (Indore) की दो बड़ी कंपनियों पर शनिवार सुबह सेल टेक्स डिपार्टमेंट ने जीएसटी (GST) को लेकर छापामार कार्रवाई की है। एक कंपनी पूरे भारत, तो दूसरी दक्षिण भारत (South states) में रेडीमेड कपड़ों (readymade garments) का व्यापार करती है।
खबर है कि GH&Co और सनराइज कंपनी (Sunrise company) के स्थानों पर आज सुबह छापेमार कार्रवाई की है। GH&Co का पूरे भारत में रेडीमेड कपड़ों (readymade garments) का व्यापार है। वहीं, सनराइज एंड कंपनी इंदौर के रेडीमेड कपड़े को दक्षिण भारत में सप्लाई करती है। सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिल रही है कि इंदौर के दो बड़े कारोबारी रडार पर है और फिलहाल कार्रवाई इंदौर के तिलक पथ (Tilak path) क्षेत्र में जारी है।
छापा कार्रवाई से इंदौर के 80 प्रतिशत (80%) व्यापारी अपरोक्ष रूप से प्रभावित होंगे। कार्रवाई से कपड़ा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें कि यह छापा उस दौरान पड़ा है, जब कपड़ों पर बड़े जीएसटी के विरोध में आंदोलन हो रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved