कोच्चि़ा। फिल्म निर्माता (film producer) अली अकबर (Ali Akbar) ने अपनी पत्नी सहित हिंदू धर्म (Hindu Religion) अपनाने का फैसला किया़ । वे जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) की मौत का अपमान करने वालों के चलते इस्लाम (Islam) छोड़ रहे हैं। कथित रूप से कई लोगों ने जनरल रावत की मौत से जुड़ी पोस्ट पर ‘स्माइली इमोटिकॉन’ (‘Smiley Emoticon’) का इस्तेमाल किया था। बुधवार को तमिलनाडु के कुनूर (Coonoor of Tamil Nadu) जिले में हुए एक हादसे (accidents) में सैन्य अधिकारी समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी। इस्लाम (Islam) के शीर्ष नेताओं ने भी बहादुर सैन्य अधिकारी को अपमानित करने वाले ऐसे ‘राष्ट्र विरोधियों’ का विरोध नहीं किया। उन्होंने कहा कि वे इसे स्वीकार नहीं कर सकते। अली ने कहा की उनका धर्म से भरोसा उठ गया हैअली उन्होंने बुधवार को इस संबंध में एक वीडियो फेसबुक पर भी भाग किया था। निर्माता ने कहा था, ‘आज मैं जन्म से मिले हुए पहनावे को उतार फेंक रहा हूं। आज से मैं मुस्लिम नहीं हूं, मैं एक भारतीय हूं। मेरा यह जवाब उन लोगों के लिए हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ हजारों स्माइलिंग इमोटिकॉन्स पोस्ट (emoticons post) किए हैं। ’ कई मुस्लिम यूजर्स ने उनकी इस पोस्ट का विरोध किया और उन्हें अपशब्द कहे. हालांकि, कई यूजर्स उनके समर्थन में भी आए. कुछ समय बाद फेसबुक से यह पोस्ट गायब हो गई थी।
एक अन्य पोस्ट में अकबर ने लिखा, ‘देश को उन लोगों की पहचान करनी चाहिए और सजा देनी चाहिए, जो सीडीएस की मौत पर हंस रहे हैं। ’ अकबर ने कहा कि सोशल मीडिया पर कई राष्ट्र विरोधी गतिविधियां होती हैं औऱ रावत की मौत पर हंसना इसका ताजा उदाहरण है। उन्होंने कहा, ‘ज्यादातर लोग जो स्माइलिंग इमोटिकॉन्स के साथ कमेंट कर रहे हैं और रावत की मौत की खबर पर जश्न मना रहे हैं, वे मुस्लिम हैं। ’ आगे कहा, ‘उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि रावत ने पाकिस्तान और कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ कई कार्रवाई की। इन पोस्ट को देखने के बावजूद, जिनमें बहादुर सैन्य अधिकारी और देश का अपमान किया गया, किसी भी शीर्ष मुस्लिम नेता ने प्रतिक्रिया नहीं दी। मैं ऐसे धर्म का हिस्सा नहीं हो सकता। ’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved