img-fluid

पीएम मोदी आज UP में करेंगे 318 किमी लंबी नहर का उद्घाटन, जुड़ेंगी ये 5 नदियां

December 11, 2021

बलरामपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज (शनिवार को) उत्तर प्रदेश के बलरामपुर (Balrampur of Uttar Pradesh) दौरे पर जाएंगे। यहां प्रधानमंत्री सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना (Saryu Canal National Project) का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी यूपी को आज एक और बड़ी सौगात देंगे. प्रधानमंत्री मोदी बलरामपुर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना से 30 लाख किसानों को फायदा होगा।

प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम
पीएम मोदी आज 12 बजकर 40 मिनट पर बलरामपुर पहुंचेंगे. इसके बाद 12 बजकर 55 मिनट पर वो हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे. फिर 1 बजे से 2 बजकर 10 मिनट तक सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का लोकार्पण कार्यक्रम होगा. 2 बजकर 15 मिनट पर पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान करेंगे. इसके बाद 2 बजकर 20 मिनट पर पीएम मोदी बलरामपुर हेलीपैड से दिल्ली के लिए निकलेंगे।


9800 करोड़ रुपये की लागत से बनी नहर
बता दें कि प्रधानमंत्री सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के उद्घाटन से बड़ी जनसंख्या को फायदा होगा. ये बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर से गोरखपुर तक जाने वाली 318 किलोमीटर लंबी सरयू नहर परियोजना है. इससे पूर्वांचल में बाढ़ और सूखे की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी. इस परियोजना पर करीब 9800 करोड़ रुपये की लागत आई है.

4 दशक से अटका था परियोजना का काम
साल 1978 में इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया गया था लेकिन बजट आवंटन और निगरानी के अभाव में देरी हुई. करीब 4 दशक बीत जाने के बाद भी इसे पूरा नहीं किया जा सका।

प्रधानमंत्री सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना
साल 2016 में इस परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में शामिल किया गया था. इससे 14 लाख हेक्टेयर से ज्यादा खेतों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. परियोजना में 5 नदियों घाघरा, सरयू, राप्ती, बाणगंगा और रोहिणी को आपस में जोड़ने का भी प्रावधान है. प्रधानमंत्री सरयू नहर परियोजना 9 जिलों से गुजरेगी, जिसमें गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, श्रावस्ती, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर जिले शामिल हैं।

Share:

सुहागरात मनाने के बाद दूल्हे ने किया सुसाइड, जानिए क्या थी वजह

Sat Dec 11 , 2021
हावड़ा। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा (Howrah) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर सुहागरात (Firstnight of marriage) खत्म होते ही दुल्हन का सुहाग उजड़ गया। सुबह के समय दूल्हा (groom hanged) फांसी के फंदे पर लटका मिला। यह मामला बी गार्डेन थाना अंतर्गत शालीमार इलाके का है। घटना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved