पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद (RJD supremo Lalu Prasad) के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक क्रिश्चियन लड़की राशेल (married to rachel) के साथ गुरुवार को विवाह किया. बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से शादी करने से पहले राशेल(rachel) का नाम बदलकर राजेश्वरी यादव (Rajeshwari Yadav) रखा गया मगर यादव समाज(Yadav Community) से बाहर जाकर एक क्रिश्चियन लड़की से शादी करना अब तेजस्वी के मामा साधु यादव (sadhu yadav) को बेहद नागवार गुजरा है.
क्रिश्चियन लड़की से शादी करने को लेकर मामा साधु यादव (sadhu yadav) ने शुक्रवार को तेजस्वी यादव पर जमकर अपनी भड़ास निकाली और कहा कि ऐसा करके उन्होंने समाज के माथे पर कलंक लगा दिया है.
साधु यादव (sadhu yadav) ने कहा कि तेजस्वी ने क्रिश्चियन लड़की से शादी करके समाज के माथे पर कलंक लगा दिया. हमारा यदुवंशी समाज इस को स्वीकार नहीं करता है. तेजस्वी ने अपनी सभी बहनों की शादी यादव समाज में कराई मगर खुद क्रिश्चियन लड़की से शादी कर ली जिसकी इजाजत हमारा समाज नहीं देता है.
साधु यादव ने आगे तेजस्वी पर हमला करते हुए कहा कि उनका भांजा चाहता है कि चुनाव में यादव समाज आरजेडी के लिए वोट करें मगर उन्होंने यादव समाज की लड़की से शादी नहीं कर के इस लड़की से शादी करनी है. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वोट चाहिए यादव का और शादी करेंगे क्रिश्चियन से? तेजस्वी को अब चंडीगढ़ और केरल में जाकर क्रिश्चियन समाज के लोगों का वोट मांगना चाहिए. बिहार में उनके लिए अब क्या बचा है. साधु यादव (sadhu yadav) ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव लगातार बिहार में जातिगत जनगणना की बात करते हैं मगर जब उन्होंने समाज से बाहर निकल कर क्रिश्चियन लड़की से शादी करनी है तो फिर आखिर उन्हें जातिगत जनगणना करवाने की क्या जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी जात को नहीं मानते हैं तो फिर जातिगत जनगणना का सवाल क्यों उठा रहे हैं? साधु यादव (sadhu yadav) ने कहा कि तेजस्वी ने जो काम किया है इससे वह इतने आहत है कि वह इसके लिए अपने भांजे को शादी की बधाई नहीं देंगे. साधु यादव (sadhu yadav) ने तेजस्वी से सवाल पूछा कि उन्होंने जो कुकर्म किया है उसे वह क्यों छुपा रहे हैं? उन्होंने कहा कि आखिर लालू परिवार ने तेजस्वी की शादी को छुपाया क्यों? शादी के दौरान भी लड़की का नाम नहीं जाहिर होने दिया. शादी में जरूर कुछ गलती थी जिसे छुपाया गया. बिहार में जब भी कोई समस्या होती है तो तेजस्वी दिल्ली भाग जाते हैं.