img-fluid

पति-पत्‍नी के बीच आयी एक और महिला, सहमति से संबंध बनाने पर मजबूत हुई बॉडिंग, रहने लगी साथ

December 11, 2021

वॉशिंगटन। पति-पत्नी के बीच अगर कोई तीसरी आ जाए तो उस घर में कलह होनी तय होती है. लेकिन अमेरिका(America) में एक महिला जानने वाले पति-पत्नी दोनों को प्यार कर बैठी. उसके प्यार को दोनों ने अपना लिया और अब एक पुरुष के साथ दोनों महिलाएं खुशी-खुशी एक ही घर साथ रह रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयार्क में रहने वाले 29 साल के Dr. Marty Cole की नर्स Rebecca Bono से मुलाकात हुई. जल्द ही दोनों करीब आ गए और उनकी अच्छी दोस्ती हो गई. दोनों इस रिलेशनशिप से खुश थे. एक दिन Rebecca Bono को टिंडर एप से पता चला कि डॉक्टर मार्टी की Natasha से रिलेशनशिप है और वे दोनों सगाई कर चुके हैं. इससे Rebecca Bono का दिल टूट गया लेकिन उसने सोचा कि एक बार Natasha से मिलकर देखा जाए.



Dr. Marty ने एक दिन Natasha को अपने घर बुलवाया, जहां पर पहली बार उसकी Rebecca Bono से मुलाकात हुई. जल्द ही दोनों महिलाओं की अच्छी दोस्ती हो गई और वे दोनों डॉक्टर मार्टी के साथ घर में रहने लगी. धीरे-धीरे करके वे तीनों एक-दूसरे के करीब आते जा रहे थे. एक दिन तीनों (Throuple) ने सहमति के साथ संबंध बनाए. जिसके बाद उनका बॉन्ड और मजबूत हो गया.
कुछ अरसे बाद Rebecca Bono को Dr. Marty Cole और उनकी मंगेतर Natasha की शादी का कार्ड मिला. शुरू में तो Rebecca Bono ने शादी में न जाने का फैसला किया. लेकिन जब दोनों ने उससे कहा कि उसके शादी में आने से उन्हें अच्छा लगेगा तो वह तैयार हो गई. वह इस शादी में अपने पैरंट्स को भी साथ ले गई.
शादी के बाद डॉक्टर मार्टी और नताशा ने रेबेका को अपने साथ रहने के लिए इन्वाइट किया. रेबेका के पैरंट्स ने इस बात का विरोध किया लेकिन अपने प्यार का वास्ता देकर उसने उन्हें मना लिया. इसके बाद से तीनों एक कपल के रूप में एक ही घर में रह रहे हैं. रेबेका कहती है कि प्यार के लिए आपसी बॉन्डिंग की जरूरत पड़ती है. अगर बॉन्डिंग अच्छी है तो बाकी कोई चीज मायने नहीं रखती.

Share:

इस सीरियल किलर्स ने 200 औरतों को कुल्‍हाड़ी से काट डाला, ये बतायी वजह

Sat Dec 11 , 2021
मॉस्‍को। आपने फिल्मों में कई सीरियल किलर्स (serial killers) को देखा होगा. असलियत में भी कुछ सीरियल किलर(serial killers) होते हैं. आज हम आपको दुनिया के सबसे खूंखार सीरियल किलर (dreaded serial killer) के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसका नाम सुनकर ही रूह कांप जाती है. इस दरिंदे ने 200 से ज्यादा महिलाओं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved