img-fluid

देश CDS के शोक में डूबा हुआ, प्रियंका गाँधी कर रहीं डांस; अमित मालवीय ने राहुल को भी घेरा

December 11, 2021

नई दिल्ली। भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय (BJP IT cell chief Amit Malviya) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका पर करारा वार किया है। अमित मालवीय (Amit Malviya) ने लिखा है कि जब देश सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन (death) पर शोक में डूबा हुआ था, प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) गोवा में डांस कर रही थीं। इसके साथ उन्होंने एक वीडियो भी ट्वीट किया है।


अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में दावा किया है कि जब 26/11 का हमला हुआ था, उस दिन सुबह काफी देर तक राहुल गांधी पार्टी(Rahul Gandhi Party)  करते रहे थे। इसके आगे उन्होंने लिखा है कि अपने भाई की ही तरह प्रियंका गांधी भी गोवा में डांस कर रही हैं। वह भी एक ऐसे वक्त में जब पूरा देश सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक में डूबा हुआ है। जनरल रावत का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। अमित मालवीय ने आगे लिखा है कि क्या इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ हो सकता है?


शोक में डूबे राष्ट्र ने नम आंखों से प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को शुक्रवार को अंतिम विदाई दी। दिल्ली छावनी स्थित बरार स्क्वेयर अंत्येष्टि स्थल पर जनरल रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर को उनकी बेटियों ने एक ही चिता पर मुखाग्नि दी। बुधवार को, तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एक एमआई17वी5 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से जनरल रावत (63), उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्यकर्मियों का निधन हो गया था। प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को गोवा में लोक कलाकारों से मुलाकात की। प्रियंका ने अपने कार्यक्रम की विभिन्न तस्वीरें भी ट्वीट की हैं। एक ट्वीट में उन्होंने एमीलिया फर्नांडिस नाम की लोक कलाकार से मिलने का जिक्र किया है। प्रियंका ने लिखा है कि मोरपिला में एक शानदार लोक नृत्य कलाकार एमीलिया फर्नांडिस से मुलाकात हुई। उनके साथ खाना खाते वक्त संस्कृति, लोकनृत्य व गांव की हरियाली से जुड़ी ढेर सारी बातें की। एमीलिया मेरी दादी स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी व मेरे पिता स्वर्गीय राजीव गांधी से भी मिल चुकी हैं।

Share:

अपने पहने हुए कपड़ों को किराए पर देती है ये लड़की, कमा रही करोड़ों रुपये

Sat Dec 11 , 2021
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न (Melbourne of Australia) की रहने वाली एक महिला अपने पहने हुए कपड़े रेंट पर देकर खूब पैसा (woman earning money by renting her clothes) कमा रही है. दरअसल, 24 साल की ब्रिटनी मैकक्वॉड (Brittany McQuaid) अपने पहने हुए कपड़ों को ऑनलाइन रेंट (rent clothes online) पर देती है. और लोग इन्हें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved