मुंबई। बॉलीवुड(Bollywood) की कई घटनाएं हैं जिसके बारे में जानकर शायद आप हैरान रह जाएंगे. असल में लाइट, कैमरा और एक्शन (Light, Camera and Action) के बीच चमचमाती जिंदगी में कई बार स्टार्स ऐसे दौर से भी गुजरते हैं, जिसकी सपने में भी शायद कोई कल्पना ना करे. ऐसा ही कुछ आलिया भट्ट(Alia Bhatt) की बड़ी बहन, एक्ट्रेस और डायरेक्टर पूजा भट्ट (Sister, Actress and Director Pooja Bhatt) के साथ भी हो चुका है. पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) की पहचान एक बोल्ड महिला(Bold Woman) की है. वो हर मुद्दे पर पर अपनी बात रखती हैं, लेकिन एक ऐसा समय था जब पूजा भट्ट(Pooja Bhatt) के साथ एक एक्टर ने मारपीट की थी.
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) का अफेयर सालों पहले एक्टर रणवीर शौरी(Actor Ranvir Shorey) के साथ था. जिस्म फिल्म (jism movie) के दौरान दोनों करीब आए और साथ में लिव इन में रहने लगे. यह रिश्ता पूजा भट्ट के परिवार को नहीं पसंद था. इसी दौरान एक बार दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई थी. दोनों के बीच लड़ाई इतनी ज्यादा हुई थी कि हाथापाई की नौबत आ गई. रणवीर शौरी ने पूजा भट्ट को इस कदर पीटा था कि वो चोटिल हो गई थीं.
रणवीर शौरी बहुत अधिक शराब पीते थे और ये बात पूजा भट्ट को नहीं पसंद थी. इस बात को लेकर दोनों में खूब बहस हो जाती थी. एक दिन काफी बहस होने के बाद स्थिति बद से बदतर हो गई और रणवीर शौरी अपना आपा खो बैठे और उनकी पिटाई तक कर दी. नौबत यहां तक आ गई थी कि पूजा भट्ट को सर्जरी करानी पड़ी थी. बाद में दोनों अलग हो गए और रिश्तों में खटास आ गई. पूजा भट्ट ने रणवीर शौरी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी. आपको बता दें कि रणवीर शौरी और पूजा भट्ट की सगाई भी हो गई थी, लेकिन इस घटना के बाद उन्होंने सगाई तोड़ दी और मनीष मखीजा से शादी कर ली थी. ये रिश्ता भी कुछ सालों बाद टूट गया था. इस घटना पर सालों तक रणवीर शौरी ने चुप्पी साध रखी थी, लेकिन पिछले साल उन्होंने भट्ट परिवार पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने अपने और पूजा भट्ट के रिलेशनशिप से जुड़े एक आर्टिकल पर कहा था, ‘इस तरह के आर्टिकल बदनाम करने और दुर्भावनापूर्ण पीआर कैम्पेन का हिस्सा होते हैं. किसी मीडिया ने फैक्ट चैक के लिए पुराने पुलिस और मीडिया रिकॉर्ड देखने की जहमत नहीं उठाई होगी, जिसमें यह साफ लिखा था कि उस रिश्ते में मुझे एब्यूज किया गया था.’ वहीं, आर्टिकल में पूजा भट्ट के एक्स हसबैंड मनीष मखीजा की तस्वीर देखकर उन्होंने कहा था, ‘फोटो में दिख रहा दूसरा शख्स तब तक मेरा बेस्ट फ्रेंड हुआ करता था जब तक वो घटना नहीं घटी थी. इसके बाद उसने पाला बदला और पूजा से शादी कर ली. ये सारे रिश्ते मैन्यूप्लेटिव होते हैं.’