नई दिल्ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (country’s foreign exchange reserves) 3 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में 1.783 अरब डॉलर घटकर 635.905 अरब डॉलर रहा। इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 271.3 करोड़ डॉलर घटकर 637.687 अरब डॉलर रह गया था। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी।
आरबीआई के मुताबिक 3 दिसंबर 2021 को समाप्त समीक्षाधीन हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट की वजह विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) में गिरावट आना था, जो कि कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा होता है। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक इस सप्ताह के दौरान एफसीए 1.483 अरब डॉलर घटकर 573.181 अरब डॉलर रह गया।
आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य 40.7 करोड़ डॉलर घटकर 38.418 अरब डॉलर रह गया। हालांकि, आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के पास विशेष आहरण अधिकार 9 करोड़ डॉलर बढ़कर 19.126 अरब डॉलर हो गया। वहीं, अंतररराष्ट्रीय मुद्राकोष में देश का मुद्रा भंडार 1.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.18 अरब डॉलर हो गया।
उल्लेखनीय है कि डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्रा के घट-बढ़ को भी शामिल किया जाता है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved