• img-fluid

    चेन्नइयन के खिलाफ हार की हैट्रिक से बचने उतरेगा मोहन बगान

  • December 11, 2021

    गोवा। लगातार दो हार का मुंह देखने वाले एटीके मोहन बगान (ATK Mohun Bagan) शनिवार को चेन्नइयन एफसी (Chennai FC) खिलाफ इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 (Indian Super League (ISL) 2021-22) के लीग मुकाबले में अपने अभियान को जीत की पटरी पर लौटाने की कोशिश करेगा। शनिवार को यह मुकाबला दिन का पहला मैच होगा, जो कि फतोर्डा स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

    पिछले सीजन में फाइनल मैच खेल चुकी मोहन बगान को मुंबई सिटी एफसी और जमशेदपुर एफसी के खिलाफ अपने पिछले दो मैचों में पराजय का सामना करना पड़ा है। लीग की शीर्ष टीम मुंबई ने कोच एंटोनिओ लोपेज हबास की टीम को 5-1 से रौंदा था और फिर जमशेदपुर ने ग्रीन-महरून ब्रिगेड को 2-1 हराया था। बगान चार मैचों में दो जीत से छह अंक बटोरकर तालिका में छठे स्थान पर है। चेन्नइयन तीन मैचों से सात अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर है।

    बगान की डिफेंस लड़खड़ा रही है। वो इस सीजन के चार हीरो आईएसएल मैचों में नौ गोल खा चुकी है। अगर इस परिपेक्ष्य में देखे तो बगान ने हीरो आईएसएल 2020-21 के लीग मैचों में केवल 15 गोल खाए थे। यह पहला अवसर है, जब हीरो आईएसएल 2020-21 में शामिल होने के बाद बगान ने पहली बार लगातार दो मैच में शिकस्त खाई है।

    रॉय कृष्णा, हुगो बौमौस और महावीर सिंह को एक ऐसी टीम के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा, जिसने हीरो आईएसएल 2020-21 के अपने पहले मैच में एकमात्र गोल खाया है। चेन्नइयन एफसी ने तीन हीरो आईएसएल मैचों में केवल एक गोल गंवाया है। उनका हीरो आईएसएल 21-22 में सर्वश्रेष्ठ रक्षात्मक रिकॉर्ड है।

    बगान के हेड कोच हबास ने कहा, “कोई भी दो मैच एक जैसे नहीं होते। जब हमने शुरुआती दो मैच जीते और ढेर सारे गोल किए, तो लोगों ने प्रशंसा की। चेन्नइयन एक अच्छी टीम है और मैं एक प्रतिस्पर्धात्मक मैच की उम्मीद कर रहा हूं। हमें संतुलन खोजना होगा। मेरे लिए यह जरूरी है कि मैं टीम के आत्मविश्वास को वापस दिलाऊं। मैं अपने खिलाड़ियों को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ मानता हूं। हमें उसी ऊर्जा के साथ जारी रखना होगा और यह दिखाना होगा कि हम सर्वश्रेष्ठ हैं।” हबास ने यह भी उल्लेख किया कि स्पेनिश डिफेंडर टिरी चयन के लिए फिट हैं।

    चेन्नइयन के कोच बोजिदार बांदोविक ने मैच से पहले कहा, “मोहन बगान लीग की श्रेष्ठ टीमों में से एक है। आपको उसे आदर देने की जरूरत है। अब वे पहले से ज्यादा खतरनाक नजर आ रहे हैं।” (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    हेलीकॉप्टर क्रैश मामले में एयर फोर्स की जांच शुरू, तमिलनाडु पुलिस ने की ड्रोन मैपिंग

    Sat Dec 11 , 2021
    – एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में ट्राई सर्विस कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन नई दिल्ली। वायुसेना ने 8 दिसंबर को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना (helicopter crash case) के कारणों की जांच के लिए एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह (Air Marshal Manvendra Singh) के नेतृत्व में ट्राई सर्विस कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन करके तेजी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved