• img-fluid

    फ्लर्ट कर रहा था बॉक्सर, भाव नहीं मिला तो मुक्का मारकर महिला की कर दी ऐसी हालत

  • December 10, 2021

    मैक्सिको सिटी: Boxing Ring में मुक्के बरसाने वाले बॉक्सर को एक महिला का ‘ना’ कहना इतना नागवार गुजरा कि उसकी नाक ही तोड़ डाली. पुलिस ने आरोपी बॉक्सर को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना मैक्सिको (Mexico) के एक लाउंज बार में हुई है. पीड़ित महिला की नाक तीन जगह से टूट गई है, जबकि इस हमले एक अन्य महिला भी घायल हुई है.

    दोनों Canada के रहने वाले
    ‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट के अनुसार, मूल रूप से कनाडा (Canada) निवासी 27 वर्षीय बॉक्सर पीटर नोवाजेक (Peter Nowaczek) पर मुक्का मारकर जेमी कॉउट्स (Jamie Coutts) की नाक तोड़ने का आरोप है. जेमी भी कनाडा की ही रहने वाली हैं. मैक्सिको के प्लाया डेल कारमेन स्थित कोयोट लाउंज बार में बॉक्सर ने इस घटना को अंजाम दिया. घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बेकाबू बॉक्सर ने एक अन्य महिला को भी घायल किया. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


    बेसुध होकर गिर गई महिला
    पुलिस ने बताया कि ‘हार्ट ब्रेकर’ निकनेम वाला ये बॉक्सर बार में मौजूद जेमी कॉउट्स और उनकी दोस्त से फ़्लर्ट करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन महिलाओं को उसकी ये हरकत पसंद नहीं आई. दोनों ने बॉक्सर को नजर अंदाज किया, जिससे वो आगबबूला हो गया. उसने जेमी कॉउट्स के चेहरे पर जोरदार मुक्का मारा, जिससे वो बेसुध होकर जमीन पर गिर गईं.

    सांस लेने में हो रही तकलीफ
    एक पीड़िता ने कहा, ‘जब हमने उसे भाव नहीं दिया तो बॉक्सर गुस्से में वहां से जाने लगा, लेकिन अचानक पलटा और जेमी के मुंह पर मुक्का जड़ दिया’. इस हादसे में जेमी की नाक और कुछ दांत टूट गए हैं. साथ ही उनकी आंख में भी चोट आई है. उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है. कनाडा वापस लौटने से पहले उन्हें एक सर्जरी से भी गुजरना पड़ेगा. जेमी छुट्टियां मनाने के लिए मैक्सिको आई थीं. आरोपी बॉक्सर ने आने करियर की शुरुआत 2019 में की थी और अब तक कई बाउट लड़ चुका है.

    Share:

    तमिलनाडु पुलिस ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बचाव अभियान में शामिल स्थानीय लोगों का किया अभिनंदन

    Fri Dec 10 , 2021
    चेन्नई। तमिलनाडु पुलिस (Tamilnadu Police) ने शुक्रवार को उन ग्रामीणों और स्थानीय निवासियों (Villagers and Local Residents) का अभिनंदन किया (Congratulates), जो हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने (Helicopter crash) पर बचाव अभियान (Rescue Operation) में शामिल (Involved) थे। तमिलनाडु में कुन्नूर के पास कटेरी में सेना का चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved