img-fluid

विराट को पहले नहीं दी गई थी सूचना, एक ट्वीट से चली गई कोहली की वनडे कैप्टेंसी

December 10, 2021

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने बीते बुधवार को विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को एकदिवसीय की कप्तानी सौंपी। भारतीय मीडिया के मुताबिक विराट को कप्तानी से हटाना अपरिहार्य था। क्योंकि विराट ने टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद वनडे की कप्तानी छोड़ने से इनकार कर दिया था। विराट ने टी-20 विश्व कप से पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ देंगे। भारत विश्व कप में पहले चरण से बाहर हो गया था।

वनडे में कप्तानी करना चाहते थे विराट
लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वनडे में कप्तानी बनाए रखने की मांग की थी। लेकिन बुधवार को बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने घोषणा की कि आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रोहित शर्मा वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। इसके साथ ही विराट की वनडे कप्तानी पर विराम लग गया।


बीसीसीआई के एक ट्वीट ने छीन ली विराट से वनडे कप्तानी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा, अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने रोहित शर्मा को एकदिवसीय और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में टीम के कप्तान के रूप में नामित करने का निर्णय लिया। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से ऐसा कहा जा रहा था कि विराट वनडे की कप्तानी छोड़ने के इच्छुक नहीं हैं। बोर्ड इस बात का इंतजार कर रहा था कि विराट अपनी इच्छा से वनडे की कप्तानी छोड़ दें लेकिन उनके द्वारा ऐसा नहीं करने पर बीसीसीआई की चयन समिति ने कोहली को खुद हटाने का फैसला किया।

टी-20 विश्व कप में शुरुआती मैच हार गई थी टीम इंडिया
अक्टूबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेले टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। 24 अक्तूबर के खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को पांच विकेट से हराया था। लगातार दो मैच हारने के बाद भारत टी-20 कप के पहले राउंड से बाहर हो गया था।

Share:

BSF के साथ बॉर्डर पर हादसा, 1 जवान की मौत, 2 गंभीर घायल

Fri Dec 10 , 2021
जैसलमेरा। राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer of Rajasthan) में भारत-पाकिस्तान सीमा (India-Pakistan border)  से बड़ी खबर आ रही हैा। सीमा सुरक्षा (Border Security) बल के साथ यहां बड़ा हादसा हो गया हैा ।बीएसएफ का वाहन (BSF vehicle) पलट गया हैा। इस हादसे में एक जवान की मौत हो गई हैा। जबकि 2 जवान गंभीर रूप से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved