वेलिंग्टन। दुनिया में मानव जीवन को ध्रूमपान (Smoking) जैसी महामारी सबसे बड़ी समस्या है। इस महामारी से दुनिया में हर साल 80 लाख से ज्यादा लोगों की मौत होती है इसके बाद भी लोगों पर कोई फर्क नहीं पड़ता । स्मोकिंग (Smoking) की वजह से हर साल जान गंवाने वाले लोगों की संख्या कम करने अब न्यूजीलैंड (New Zealand) ने लोगों के लिए धूम्रपान पर बैन लगाने का प्लान बनाया है। न्यूजीलैंड (New Zealand) ने घोषणा की कि वह आज के बच्चों को उनके जीवनकाल में कानूनी रूप से सिगरेट खरीदने से प्रतिबंधित करने की योजना बना ली है अगर सरकार का यह प्लान ठीक रहा तो न्यूजीलैंड स्मोक फ्री देश (smoke free country) बन जाएगा, हालांकि इस योजना में सरकार को लंबा समय लगेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved