• img-fluid

    स्‍मोक फ्री देश बनने जा रहा New Zealand, आप कर सकते अपना देश, जानिए

  • December 10, 2021

    वेलिंग्टन। दुनिया में मानव जीवन को ध्रूमपान (Smoking) जैसी महामारी सबसे बड़ी समस्‍या है। इस महामारी से दुनिया में हर साल 80 लाख से ज्यादा लोगों की मौत होती है इसके बाद भी लोगों पर कोई फर्क नहीं पड़ता । स्मोकिंग (Smoking) की वजह से हर साल जान गंवाने वाले लोगों की संख्या कम करने अब न्यूजीलैंड (New Zealand) ने लोगों के लिए धूम्रपान पर बैन लगाने का प्लान बनाया है। न्यूजीलैंड (New Zealand) ने घोषणा की कि वह आज के बच्चों को उनके जीवनकाल में कानूनी रूप से सिगरेट खरीदने से प्रतिबंधित करने की योजना बना ली है अगर सरकार का यह प्‍लान ठीक रहा तो न्यूजीलैंड स्‍मोक फ्री देश (smoke free country) बन जाएगा, हालांकि इस योजना में सरकार को लंबा समय लगेगा।



    खबरों के अनुसार न्यूजीलैंड में 14 साल से कम लोगों को 2027 से कभी भी इस प्रशांत देश में सिगरेट खरीदने की अनुमति नहीं दी जाएगी सरकार का लक्ष्य तंबाकू बेचने और सभी उत्पादों में निकोटीन (Nicotine) के स्तर में कटौती करने की योजना बना ली है। इस संबंध में न्यूजीलैंड की सहयोगी हेल्थ मिनिस्टर आयशा वेराल ने कहा, ‘हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि लोग कभी भी धूम्रपान शुरू न करें, इसलिए हम युवाओं को धूम्रपान के लिए तंबाकू बेचने या आपूर्ति करने को अपराध बना रहे हैं। इस नए फैसले का स्वास्थ्य अधिकारियों ने स्वागत किया है, लेकिन रिटेलर्स ने व्यापार पर पड़ने वाले प्रभाव पर चिंता जाहिर की है, लेकिन सरकार ने अब इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध करने का फैसला कर लिया है।

    Share:

    लड़ाई को शांत कराने घटना स्‍थल पर पहुंची पुलिस तो दंपत्ति ने काट दिए कांस्टेबल के कान

    Fri Dec 10 , 2021
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में दोनों पक्षों के बीच हुई लड़ाई की सूचना पर मामले को शांत करने पहुंचे पीआरवी कांस्टेबल (PRV Constable) के दंपती के कान काट दिए(ears cut off). दोनों ने आरोपियों ने सिपाही के कान चबा दिए और कांस्टेबल के साथ मारपीट (assault with constable)की. खास बात […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved