img-fluid

इस लड़की ने अपने नाखून में बना ली चाय की छन्नी, देखें वीडियो ऐसी करती है काम

December 10, 2021

नई दिल्‍ली। आपने दुनिया में बहुत सारी अजीब चीजें(strange things) देखी होंगी, लेकिन दावा है कि इतनी अजीब चीज कभी नहीं देखी होगी. अगर कोई लड़की अपने नाखून से चाय छान (filter tea from nails) दे या नाखून में लगी छन्नी(nail sieve) में चायपत्ती रखकर ग्रीन टी बना दे तो यह देखकर आपका सिर ही चकरा जाएगा. आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, उस वीडियो में ऐसा ही है.


 

View this post on Instagram

 

A post shared by ILYSM Nails (@ilysmnails)

अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की ने अपने नाखून को चाय (Tea) की छन्नी (Strainer Nail) की तरह बना लिया है. चाय की छन्नी (Strainer on Nail) स्टाइल वाले इस नाखून को देखकर सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों का सिर चकरा गया है. देखें वीडियो-
नाखून के इस फैशन (Fashion) स्टाइल को देखकर लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की के नाखून पर चाय की छन्नी वाला नेल आर्ट बना है. लड़की अपने इस नाखून से चाय छानकर दिखा रही है. इसमें आप देख सकते हैं कि चाय छानते समय इलायची फंस जाती है और चाय बर्तन में छन जाती है. एक अन्य वीडियो में देख सकते हैं कि लड़की अपने नाखून में ग्रीन टी रखती है और उसे गर्म पानी के गिलास में बनाती दिख रही है.
इन दोनों वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है. इस नेल आर्ट को देखने के बाद एक यूज़र ने यहां तक कह दिया कि अब लोग अपने नाखून में चिकन फ्राई कर सकते हैं. बता दें कि इन दिनों शादियों को सीजन चल रहा है. इस दौरान लड़कियों के बीच नाखूनों को खूबसूरत बनाने का ट्रेंड चल रहा है, लेकिन नाखून पर छन्नी लगा स्टाइल शायद पहले किसी ने नहीं देखा होगा.

Share:

CDS बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर कैश को लेकर एक वीडियो वायरल? जानिए क्या बोले एक्सपर्ट्स

Fri Dec 10 , 2021
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) के हेलिकॉप्टर Mi-17V5 से संबंधित एक कथित वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। कहा जा रहा है कि इस वीडियो के जरिए हेलिकॉप्टर क्रैश होने की वजह के अहम सुराग मिल रहे हैं। इसके अलावा फ्लाइट रिकॉर्डर (Flight Recorder) को भी महत्वपूर्ण कड़ी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved