img-fluid

अमेरिका : समुद्र किनारे एन्‍जॉय करने गए व्‍यक्ति को मिली 7 करोड़ की ड्रग्स

December 10, 2021

फ्लोरिडा। अमेरिका (america) के एक शख्स को फ्लोरिडा में समुद्र के किनारे साढ़े 7 करोड़ रुपये की ड्रग्स(Drugs worth Rs 7 and a half crore found on the seashore in Florida) मिली. लेकिन उसने ईमानदारी दिखाते हुए इसके बारे में पुलिस (Police) को सूचित किया. पुलिस(Police) ने भी इस शख्स की तारीफ करते हुए कहा कि वह शख्स चाहता तो इससे मालामाल हो सकता था. लेकिन उसने ऐसा नहीं किया.



ये शख्स फ्लोरिडा में समुद्र के किनारे एन्जॉय (enjoy by the sea) करने गया था. तभी उसे पानी में एक साथ कई पैकेट्स तैरते हुए नजर आए. शख्स ने पैकेट्स को एकत्रित और समुद्र किनारे ले आया. जब उसने पाया कि पैकेट्स अच्छे से सील-पैक हैं. तो उसने तुंरत उन्हें फ्लोरिडा पुलिस(Florida Police) के हवाले कर दिया.
समुद्र में लावारिस फेंके गए इन पैकेट्स को जब पुलिस ने खोला तो सबके होश उड़ गए. दरअसल, पैकेट्स में ड्रग्स (drugs in packets) थे. इन सारे पैकेट्स में कुल मिलाकर 30 किलोग्राम की कोकेन थी. जिसकी मार्केट वैल्यू करीब साढ़े 7 करोड़ रुपए है. पुलिस भी शख्स की ईमादारी पर हैरान थी. अगर शख्स चाहता तो इस माल को अपने पास रखकर चुपके से बेचकर करोड़पति बन सकता था. लेकिन उसने पैकेट को खोला भी नहीं और सीधे पुलिस को दे दिया.
उल्लेखनीय है कि, इसी साल एक और एसी ही घटना फ्लोरिडा में देखने को मिली थी. तब एक ग्रुप को समुद्र की लहरों में करीब 11 करोड़ की कोकेन मिली थी. इसे भी सील पैकेट्स में बंद कर समुद्र में फेंक दिया गया था. अब दोबारा से ऐसे ही मामले को देखने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है.
पुलिस ने कहा, ”समझ नहीं आ रहा है कि आखिर कौन इन करोड़ों के ड्रग्स को समुद्र में फेंक रहा है? साथ ही अगर इन पैकेट्स को फेंका जा रहा है तो असल में इसका बिजनेस कितना बड़ा होगा? पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.”

Share:

इस लड़की ने अपने नाखून में बना ली चाय की छन्नी, देखें वीडियो ऐसी करती है काम

Fri Dec 10 , 2021
नई दिल्‍ली। आपने दुनिया में बहुत सारी अजीब चीजें(strange things) देखी होंगी, लेकिन दावा है कि इतनी अजीब चीज कभी नहीं देखी होगी. अगर कोई लड़की अपने नाखून से चाय छान (filter tea from nails) दे या नाखून में लगी छन्नी(nail sieve) में चायपत्ती रखकर ग्रीन टी बना दे तो यह देखकर आपका सिर ही चकरा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved