• img-fluid

    कैश डिपॉजिट पर भी आपके SBI अकाउंट में कट जाएंगे पैसे, जानिए सूचि

  • December 09, 2021

    नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक (country’s largest bank) एसबीआई (SBI) का एक ऐसा भी नियम है, जिसके तहत अगर आपके बैंक अकाउंट (bank account) में किसी दूसरे ने भी पैसे जमा कराए हैं तो आप ही के खाते से पैसे कटेंगे। ये नियम कैश डिपॉजिट मशीन (cash deposit machine) यानी सीडीएम (cdm) से पैसे जमा कराने पर लागू होता है। अगर किसी ने सीडीएम के जरिए आपके बैंक अकाउंट (bank account) में पैसे जमा कराए हैं तो आप ही के खाते से पैसे कटेंगे। आपको बता दें कि एक बार पैसे जमा करने पर खाताधारक के अकाउंट से 25 रुपए तक कटते हैं। इसमें जीएसटी भी शामिल है। एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह एक एटीएम जैसी एक मशीन है। इससे आप एटीएम या डेबिट कार्ड का उपयोग करके सीधे आपने खाते में नकदी जमा कर सकते हैं। आप शाखा में गए बिना अपने खाते में तुरंत क्रेडिट के लिए इस मशीन का उपयोग कर सकते हैं। लेनदेन की रसीद भी मिल जाती है।


    जाने फायदे:

    • आपके अकाउंट में तुरंत पैसे आ जाते हैं।
    • कागजरहित लेनदेन
    • प्रति लेनदेन की सीमा 49,900 रुपए है और डेबिट कार्ड् के माध्यम से 2.00 लाख रुपए है (बशर्ते खाते में पैन नंबर दर्ज हो)।
    • आप अपने पीपीएफ, आरडी और ऋण खातों में भी नकदी जमा कर सकते हैं।
    • एक बार के लेनदेन में 200 तक मुद्रा नोट जमा किए जा सकते हैं।
    • सीडीएम केवल 100/- रुपए, 500/- रुपए और 2000/- रुपए के मूल्य वर्ग के नोट स्वीकार करती है।
    • आपको अपने खाते में हुए पिछले 10 लेनदेनों की जानकारी मिल जाती है।

    Share:

    MP: भतीजे और विधवा भाभी पर देवर ने बीच सड़क पर कुल्हाड़ी किया हमला

    Thu Dec 9 , 2021
    शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले (Shivpuri district of Madhya Pradesh) से हत्या का एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक देवर ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपनी विधवा भाभी और उसके बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला (attack with ax) कर दिया, इस घटना में महिला की मौके पर ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved