• img-fluid

    जनरल रावत की तरह हुई थी चीन के इस धुर विरोधी सेना प्रमुख की मौत, इस ट्वीट पर भड़का ड्रैगन

  • December 09, 2021

    नई दिल्‍ली। भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टॉफ जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और उनकी पत्नी सहित 13 लोगों की सैन्य हेलिकॉप्‍टर हादसे में मौत (death in helicopter accident) हो गई. इस बड़े हादसे की तुलना ताइवान (Taiwan) के चीन विरोधी सेना प्रमुख के हादसे (Anti-China army chief’s accident) से की जा रही है. इस हादसे के बाद डिफेंस एक्सपर्ट ब्रहमा चेलानी (Defense expert Brahma Chelani) का एक ट्वीट काफी चर्चा में है. उन्होंने इस हेलीकॉप्टर हादसे (helicopter accident) की तुलना ताइवान के जनरल स्टाफ के प्रमुख की मौत(Chief of Taiwan’s General Staff dies) से की है.
    डिफेंस एक्सपर्ट ब्रहमा चेलानी (Defense expert Brahma Chelani) ने इस CDS रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश को लेकर कई ट्वीट्स किए. उन्होंने इन ट्वीट्स के जरिए कहा, चीन के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने वाले चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टॉफ जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और ताइवान के जनरल स्टाफ (Taiwan’s General Staff) के हेलीकॉप्टर क्रैश में कई समानताएं हैं. चेलानी ने लिखा, ‘जनरल रावत की मौत 2020 की शुरुआत में हुई एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना के समान है, जिसमें ताइवान के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ की मौत हो गई थी. इसमें शेन यी-मिंग और दो प्रमुख जनरलों सहित सात अन्य शामिल थे. हर हेलीकॉप्टर क्रैश में चीन की आक्रामकता के खिलाफ डिफेंस के एक प्रमुख व्यक्ति की मौत हो जाती है.’


    उन्होंने आगे लिखा, ‘इस अजीब समानता का मतलब यह नहीं है कि दोनों हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं में कोई संबंध था या इसमें कोई बाहरी हाथ था. कुछ भी हो, प्रत्येक दुर्घटना ने महत्वपूर्ण प्रश्न उठाए हैं, विशेष रूप से शीर्ष जनरलों को ले जाने वाले सैन्य हेलीकॉप्टर के रखरखाव को लेकर.’
    बता दें, जनवरी 2020 में ताइवान के सेना प्रमुख की भी एक भीषण हेलीकॉप्‍टर हादसे में मौत हो गई थी. इस भीषण हादसे में चीफ ऑफ जनरल स्‍टॉफ शेन यी मिंग और 7 अन्‍य वरिष्‍ठ अफसरों की मौत हो गई थी. शेन यी मिंग का ब्‍लैक हॉक हेलीकॉप्‍टर ताइपेई के नजदीक पहाड़ी इलाके में गिर गया था. जनरल रावत की तरह ही ही ताइवानी सेना प्रमुख मिंग भी चीन के खिलाफ आक्रामक रुख के लिए जाने जाते थे.
    ब्रहमा चेलानी द्वारा CDS रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश और ताइवान के जनरल स्टाफ की मौत के मामलों में समानता बताए जाने के बाद ड्रैगन फुफकारने लगा है. चीन की सत्‍तारूढ़ कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के मुखपत्र ग्‍लोबल टाइम्‍स ने चेलानी के ट्वीट पर लिखा, ‘यह विचार कुछ उसी तरह से है जैसे अमेरिका ने इस क्रैश में भूमिका निभाई हो क्‍योंकि भारत और रूस अमेरिका के भारी विरोध के बाद भी रूसी एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम की आपूर्ति की ओर बढ़ रहे हैं.’

    Share:

    जब बच्‍ची को मिला माता-पिता का वो आपत्तिजनक टेप, घर में सभी देख सहम गए

    Thu Dec 9 , 2021
    लंदन। जब आप मां-बाप बन जाते (become parents) हैं तो आपकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. आपके चाल-चरित्र(character) का असर बच्चों पर भी पड़ता है लेकिन पश्चिमी देशों (western countries) में लोगों की जीवनशैली(lifestyle) इन बातों को खास तवज्जो नहीं देती. इसके हर रोज कई उदाहरण मिलते हैं. ऐसा ही वाकया एक लड़की ने सोशल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved