• img-fluid

    Chanakya Niti: नए साल से पहले जान लें ये बेहद जरूरी बातें, पूरे साल आपके कदम चूमेंगी सफलताएं

  • December 09, 2021

    नई दिल्‍ली: 2022 शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. लोग इस साल को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए योजनाएं बना रहे हैं, नए संकल्‍प ले रहे हैं. ताकि वे खूब सफलता पा सकें और आरामदायक जीवन जी सकें. यदि आप भी ऐसा चाहते हैं तो इसमें चाणक्‍य नीति आपके बहुत काम आ सकती है क्‍योंकि आचार्य चाणक्‍य ने कुछ ऐसी बातें बताई गईं हैं, जिन्‍हें अपना लिया जाए तो व्‍यक्ति लगातार सफलताएं पाता है.

    सफल बनाती हैं ये बातें
    आचार्य चाणक्‍य ने सफलता पाने के अचूक तरीके बताए हैं, जिन्‍हें अपनाकर व्‍यक्ति निश्चित तौर पर सफलता पाता है. बल्कि सम्राट चंद्रगुप्‍त ने भी आचार्य चाणक्‍य की इन्‍हीं बातों को अपनाकर मौर्य वंश के राजा का पद पाया था.


    टाइम मैनेजमेंट : जो व्‍यक्ति समय की कीमत और अहमियत समझता है, वही जिंदगी में सफल होता है. समय को बर्बाद करने वाले लोग या सही समय पर सही फैसला न लेने वाले लोग अच्‍छा भाग्‍य लेकर पैदा हों तब भी सफल नहीं होते.

    मीठी वाणी और विनम्रता : किसी का भी दिल जीतने के लिए मीठी वाणी और विनम्रता का भाव होना जरूरी है. यदि ये चीजें न हों तो बेहद प्रतिभावान व्‍यक्ति भी कहीं न कहीं मात खा ही जाता है.

    गुस्‍सा और अहंकार : ये 2 ऐसी चीजें हैं जो सफल आदमी को भी गर्त में गिरा देती हैं. लिहाजा इन दोनों का आज ही त्‍याग कर दें.

    गलतियां न दोहराएं : वही व्‍यक्ति बुद्धिमान होता है जो गलतियों से सबक लेता है और आगे बढ़ता है. वह कभी भी अपनी गलतियों को दोहराता नहीं है. सफल होने के लिए ये गुण बेहद जरूरी है.

    Share:

    378 दिनों से चल रहा किसान आंदोलन खत्म, जल्द घर वापसी करेंगे किसान

    Thu Dec 9 , 2021
    नई दिल्ली । 378 दिन से (378 days) दिल्ली की सीमाओं (Delhi Borders) पर चल रहा किसानों का आंदोलन (Farmers’ agitation) ख़त्म हो गया (Ends)। किसान संगठनों ने आंदोलन ख़त्म करने की घोषणा की है। किसान (Farmers) जल्दी ही दिल्ली के बॉर्डर से अपने घर की ओर वापसी करेंगे (Will return home soon)। कृषि कानूनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved