• img-fluid

    अगर आप करते हैं Debit-Credit Card का इस्तेमाल, तो आपको पता होने चाहिए अपने ये अधिकार

  • December 09, 2021

    नई दिल्ली। आज के समय में सबकुछ काफी तेजी से बदल रहा है। पहले की तरह अब कुछ नहीं है, और सभी सुविधाएं हमें अपने मोबाइल और इंटरनेट के माध्यम से मिल जाती हैं। बात अगर डेबिट और क्रेडिट कार्ड की करें, तो अब लगभग हर कोई इनका इस्तेमाल करता है। पहले की तरह पैसे निकालने या भेजने के लिए लोग बैंक के चक्कर नहीं काटते हैं। बल्कि अब हर कोई इन्हें इंटरनेट के माध्यम से आसानी से कर लेता है।

    हालांकि, इन सबके बीच डेबिट और क्रेडिट के जरिए होने वाला साइबर क्राइम भी काफी बड़ा है। ऐसे में जरूरी है कि हर ग्राहक अपने अधिकारों को जाने, जो उन्हें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया प्रदान करता है। ये चीजें कार्ड को इस्तेमाल करने के दौरान आपके काफी काम आ सकती हैं। चलिए हम आपको ऐसे ही कुछ अधिकारों के बारे में बताते हैं, जिनके बारे में आपको जानना चाहिए।

    कभी भी बंद या चालू कर सकते हैं कार्ड
    डेबिट और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए उनका कार्ड हर वक्त चालू रहता है। 24 घंटे और सातों दिन आप कभी भी अपने कार्ड को बंद या फिर चालू करवा सकते हैं। इससे आपको कई फायदे होते हैं। बैंक आपको ऐसा करने से नहीं रोक सकता है।


    तय सीमा घटा-बढ़ा सकते हैं आप
    अगर आपके कार्ड की लिमिट एक लाख रुपये है, और आप चाहते हैं कि आप इसकी सीमा को 50 हजार रुपये तक तय कर दें तो ऐसे में आप ये खुद से कर सकते हैं। नैट बैंकिंग द्वारा बैंक आपको ये सुविधा उपल्बध कराता है। इससे धोखाधड़ी होने से बचा जा सकता है।

    अपनी सुविधा के हिसाब से कार्ड चुनें
    बैंक कई तरह के डेबिट और क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को जारी करता है, लेकिन आप कौन सा कार्ड चाहते हैं ये आप खुद तय कर सकते हैं। बैंक इसको लेकर आप पर किसी भी तरह का दबाव नहीं बना सकता है। आपको जिस कार्ड में ज्यादा सुविधा लगे, आप वो चुन सकते हैं।

    धोखाधड़ी होने पर बैंक देगा साथ 
    आज के दौर में जितनी सुविधाएं बढ़ी हैं, उतनी ही धोखाधड़ी भी होती रहती हैं। ऐसे में अगर आपके कार्ड से कोई धोखाधड़ी करके पैसे निकाल लेता है, तो ऐसे में आप बैंक को तय समय में शिकायत कर सकते हैं। आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक, बैंक आपकी इसमें पूरी मदद करने के लिए बाध्य है।

    Share:

    6000mAh बैटरी और 18W चार्जिंग के साथ लॉन्‍च हुआ Vivo Y55s 5G फोन, इतनी है कीमत

    Thu Dec 9 , 2021
    नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपनी Y सीरीज के एक नए 5G स्‍मार्टफोन Vivo Y55s 5G को लॉन्‍च कर दिया है। कई लीक्‍स में यह बताया गया था कि Vivo Y55s में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह बात फोन के लॉन्‍च के साथ पुख्‍ता हो गई है। चीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved