नई दिल्ली। टेलिकॉम विभाग (Department of Telecommunications) ने 9 से ज्यादा सिम कार्ड रखने वाले ग्राहकों के सिम को फिर से वेरिफाई(re-verify sim) करने और वेरिफाई न होने की स्थिति में सिम बंद करने का आदेश (Order to turn off SIM in case of non-verification) दिया है. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) और असम (Assam) समेत पूर्वोत्तर (Northeast) के लिए यह संख्या 6 सिम कार्ड की है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved