img-fluid

Helicopter Crash : जनरल रावत ने साले से किया था वादा- जनवरी में शहडोल जरूर आऊंगा…

December 09, 2021

भोपाल। CDS बिपिन रावत नहीं रहे। कोयंबटूर Helicopter Crash में बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित कुल 13 लोगों की मौत हो गयी। बिपिन रावत का मध्य प्रदेश से गहरा नाता था। शहडोल उनका ससुराल था. CDS बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत शहडोल की रहने वाली हैं। बिपिन रावत का मध्य प्रदेश से एक वादा अधूरा रह गया। उन्होंने अपने ससुरालवालों से वादा किया था कि वो जनवरी में शहडोल ज़रूर आएंगे और सबकी शिकायत दूर कर देंगे।

कोयंबटूर हेलीकॉप्टर हादसे (Helicopter Crash) की खबर जब से आयी थी तब से लगातार CDS जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) के परिवार परेशान थे। हादसे की खबर के बाद से उनका परिवार लगातार सेना के संपर्क में था। परिवार को लगातार अनहोनी की आशंका सता रही थी. आखिरकार उनकी आशंका सही साबित हुई और जनरल रावत के निधन की खबर आ गयी।


2011 में बिपिन रावत आखिरी बार ससुराल आए थे
मधुलिका रावत के छोटे भाई यशवर्धन सिंह ने बताया कि 2011- 12 में बिपिन रावत आखिरी बार शहडोल आए थे। हाल ही में उन्होंने वादा किया था कि वो जनवरी में शहडोल आएंगे औऱ सबकी शिकायत दूर कर देंगे। मधुलिका रावत की मां यानि जनरल बिपिन रावत की सास इस वक्त शहडोल में हैं। पूरे परिवार को दिल्ली आने के लिए कहा गया था। दिल्ली रवाना होने से पहले यशवर्धन सिंह ने कहा जिस तरह के संदेश मिल रहे हैं उससे मन घबराया हुआ है।

शहडोल में है बिपिन रावत की ससुराल
CDS बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत की क्लास थर्ड तक की पढ़ाई शहडोल में ही हुई। उसके बाद 4 से 12 तक सिंधिया कन्या विद्यालय ग्वालियर में पढ़ीं और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। बिपिन रावत से 1986 में उनकी शादी हुई थी. तब विपिन रावत कैप्टन थे। उनकी 2 बेटियां हैं. बड़ी बेटी कृतिका की शादी हो चुकी है और छोटी बेटी तारणी रावत अभी पढ़ाई कर रही हैं। मधुलिका रावत के दो भाई हैं. बड़े भाई हर्षवर्धन सिंह जबकि छोटे भाई का नाम यशवर्धन सिंह है। मधुलिका रावत की मां ज्योति प्रभा सिंह शहडोल में ही रहती हैं।

ये है पारिवारिक इतिहास
बिपिन रावत का ससुराल शहडोल के सोहागपुर गढ़ी में है। उनके ससुर मृगेंद्र सिंह सोहागपुर गढ़ी के इलाकेदार हुआ करते थे. वो कोतमा विधानसभा सीट से 2 बार कांग्रेस के विधायक भी रहे। उनका अब देहांत हो चुका है। 2011- 12 में बिपिन रावत आखिरी बार शहडोल आए थे। हाल ही में उन्होंने अपने साले यशवर्धन सिंह से वादा किया था कि वो जनवरी में शहडोल आएंगे औऱ सबकी शिकायत दूर कर देंगे।

Share:

मांगलिक कार्यों के लिए शुभ है इस राशि के जातकों का दिन, गुरुवार को बनेगा ऐसा योग

Thu Dec 9 , 2021
नई दिल्‍ली। गुरुवार को मेष और तुला राशि वालों का दिन मांगलिक कार्य (good work) के लिए शुभ दिन(Good Day) रहेगा. मेष, वृषभ, धनु, मकर और कुंभ राशि (Aries, Taurus, Sagittarius, Capricorn and Aquarius) के लोग कई तरहों के सुख का आनंद लेंगे. एस्ट्रो गुरु (astro guru) बेजान दारुवाला के पुत्र चिराग दारुवाला (Chirag Daruwala, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved