वाशिंगटन । अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (US Defense Secretary Lloyd Austin) और इजरायल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज (Israel Defense Secretary Benny Gantz) ईरान के परमाणु ठिकानों (Iran Nuclear Bases) को नष्ट करने की तैयारी के लिए सैन्य अभ्यास करने की संभावित योजनाओं पर गुरुवार को चर्चा करेंगे।
रॉयटर्स ने एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।अमेरिकी रक्षा विभाग ने इस मामले में पूछे गये प्रश्न का अभी जवाब नहीं दिया है।
पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने इससे पहले बुधवार को कहा था कि श्री ऑस्टिन और इजरायली रक्षा मंत्री ईरान की उकसाने वाली परमाणु नीतियों पर चर्चा करेंगे। श्री किर्बी ने इस चर्चा के बारे में इससे अधिक जानकारी नहीं दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved