img-fluid

पोषक तत्वों का खजाना है ये 8 चीजें, सर्दियों में इस तरह करें सेवन, थकान और सुस्ती रहेगी दूर

December 08, 2021

नई दिल्‍ली। शरीर में ऊर्जा की कमी का असर दिनभर के काम पर पड़ता है। खाने-पीने की कुछ चीजें पोषक तत्वों के साथ शरीर को तुरंत एनर्जी देने का काम करती हैं। सर्दियों के मौसम में इन्हें डाइट में शामिल कर थकान और सुस्ती से छुटकारा पाया जा सकता है।

सुस्ती को भगाएं दूर डाइट पर दें खास ध्यानतुरंत बढ़ाएं एनर्जी
नई दिल्‍ली। सर्दी के मौसम में अक्सर लोगों को सुस्ती महसूस होती है। कई बार शरीर में पोषक तत्वों की कमी की वजह से भी थकान रहती है और इसका असर हमारे रोजमर्रा के कामों पर भी पड़ता है। आइए आपको कुछ खास चीजों के बारे में बताते हैं जो शरीर को तुरंत एनर्जी देने का काम करती हैं। इन्हें खाने के बाद आप पूरे दिन एक्टिव रहेंगे।

अंडे
अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है। ब्रेकफास्ट में अंडे खाने से आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है और शरीर में एनर्जी रहती है। अंडे में 13 तरह के विटामिन, मिनरल्स, ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सिडेंट पाए जाते हैं। यही वजह है कि अंडे को सुपरफूड भी कहा जाता है। वजन कम करने में भी अंडा काफी कारगर होता है।


केले
केले में खूब सारा पोटैशियम, फाइबर और विटामिन (fiber and vitamins) होता है। इसमें कार्ब्स की अच्छी मात्रा होती है जो आपको पूरे दिन एनर्जी से भरपूर रखती है। केला खाने से पाचन (digestion) सही रहता है और पेट से जुड़ी कोई दिक्कत भी नहीं होती है। हाई ब्लड प्रेशर (high blood pressure) के मरीजों के लिए भी केला बहुत फायदेमंद होता है।

ओट्स-
ओट्स में बहुत सारा प्रोटीन और फाइबर होता है। ब्लड शुगर को कंट्रोल रखने में यह बहुत फायदेमंद है। इस खाने से जल्दी भूख नहीं लगती है। एनर्जी बढ़ाने के साथ-साथ ये वेट लॉस में भी कारगर है। ओट्स में पाए जाने वाले पोषक तत्व शरीर को बीमारियों से भी दूर रखते हैं।

शकरकंद-
स्वादिष्ट होने के अलावा, शकरकंद (Sweet potato) शरीर में एनर्जी बढ़ाने का भी काम करती है। एक कप शकरकंद में 25 ग्राम कार्ब्स, 3.1 ग्राम फाइबर, 25 फीसदी मैंगनीज और विटामिन A की अच्छी मात्रा होती है। शकरकंद में मौजूद फाइबर और कार्ब्स को पचने में समय लगता है, इसलिए इसे खाने के बाद शरीर लंबे समय तक एक्टिव रहता है।

सेब-
सेब में कार्ब्स और फाइबर(fiber) भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसमें पाए जाने वाला नेचुरल शुगर और फाइबर शरीर में ऊर्जा के स्तर को धीरे-धीरे बढ़ाने का काम करता है और शरीर लंबे समय तक एक्टिव रहता है। सेब में एंटीऑक्सिडेंट भी अच्छी मात्रा में होता हो जो शरीर को एनर्जी देता है।

चुकंदर-
चुकंदर भी शरीर में ऊर्जा के स्तर को बढ़ाने के लिए जाना जाता है। स्टडीज से पता चला है कि चुकंदर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidants) ब्लड फ्लो को तेज करता है। चुकंदर में पाए जाने वाला नाइट्रेट शरीर में नाइट्रिक ऑक्साइड बढ़ाता है। इसकी वजह से ऊतकों को ज्यादा ऑक्सीजन मिलता है और शरीर का एनर्जी लेवल बढ़ता है।

ब्राउन राइस-
ब्राउन राइस में पोषक तत्व (Nutrients)भरपूर होते हैं। सफेद चावल की तुलना में यह कम प्रोसेस्ड होता है। इसमें फाइबर, विटामिन और मिनरल्स ज्यादा पाए जाते हैं। आधा कप ब्राउन राइस में 2 ग्राम फाइबर और अच्छी मात्रा में मैंगनीज पाया जाता है, ये कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन को एनर्जी में बदलता है। ब्राउन राइस से ब्लड शुगर भी कंट्रोल रहता है।

नट्स और सीड्स-
सूखे मेवों में प्रोटीन और फाइबर की अच्छी मात्रा होती है जो आपको अंदर से पूरी एनर्जी देने का काम करते हैं। ये थकान और भूख को तुरंत दूर करते हैं। अगर आपको दिन भर की थकान दूर करनी है और ऊर्जा के स्तर को बढ़ाना है तो मुट्ठीभर बादाम, काजू और अखरोट खाएं। इसके अलावा चिया सीड्स भी एनर्जी बढ़ाने में बेस्ट माने जाते हैं।

पानी-
ठंड के दिनों में लोगों की पानी पीने की मात्रा कम हो जाती है जिसकी वजह से कम एनर्जी महसूस होती है। इस मौसम में खुद को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए दिनभर में ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की कोशिश करें। इससे आप पूरे दिन एक्टिव महसूस करेंगे।

नोट – उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं इन्हें किसी प्रोफेशनल डॉक्टर की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share:

मधुमेह मरीजों के लिए वरदान समान है यह एक सब्‍जी, सर्दियों में मिलेंगें गजब के फायदें

Wed Dec 8 , 2021
नई दिल्‍ली। सर्दियों के मौसम (winter season) में हर तरफ हरी साग- सब्जियां दिखाई देने लगती हैं। इनमें सबसे ज्यादा फायदेमंद मेथी की पत्ती मानी जाती है। इस मौसम में लगभग हर घर में मेथी की पत्तियों का किसी ना किसी तरह इस्तेमाल होता है। कुछ लोग आलू मेथी की सब्जी बनाकर खाते हैं तो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved