img-fluid

रेडमी ने मार्केट में लॉन्‍च की अपनी नई 4K डिस्‍प्‍ले वाली 75 इंच Smart TV, देखें खूबियां

December 08, 2021

शाओमी के सब ब्रांड रेडमी ने अपने नए स्‍मार्ट टीवी- Redmi Smart TV X 75 इंच मॉडल को चीन में लॉन्च किया है। इस सीरीज के 55 इंच और 65 इंच मॉडल इस साल अक्टूबर में Redmi राउटर AX1800 के साथ लॉन्‍च हुए थे। Redmi स्मार्ट टीवी X के 75 इंच मॉडल में डुअल 120Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट, MEMC (मोशन एस्टीमेशन मोशन कंपेंसेशन), HDMI 2.1 इंटरफेस, डॉल्बी विजन एटमॉस और 4K रेजॉलूशन जैसे फीचर हैं। यह FreeSync प्रीमियम को भी सपोर्ट करता है। 97 प्रतिशत स्क्रीन-टु-बॉडी रेश्‍यो इसमें मिलता है। बेहतर मल्‍टीटास्‍किंग के लिए Redmi Smart TV X 75 इंच को 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज से पैक किया गया है।

Redmi Smart TV X 75 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत
चीन में Xiaomi की ऑफ‍िशियल वेबसाइट ने नए Redmi स्मार्ट टीवी X मॉडल के दाम और मौजूदगी के बारे में अभी नहीं बताया है। यह फिलहाल ई-कॉमर्स वेबसाइट JD.com पर लिस्ट है। वेबसाइट के मुताबिक, Redmi स्मार्ट टीवी X 75 इंच की कीमत CNY 4,999 (करीब 59,300 रुपये) है। इसे प्री-ऑर्डर किया जा सकता है, जबकि बिक्री 11 दिसंबर से शुरू होगी।

वहीं, Redmi स्मार्ट टीवी X 55 इंच की कीमत CNY 2,999 (लगभग 35,100 रुपये) है। Redmi Smart TV X 65 इंच की कीमत CNY 3,999 (लगभग 46,800 रुपये) है। Redmi TV को ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस टीवी सीरीज के इंडिया लॉन्‍च के बारे में फ‍िलहाल कोई जानकारी नहीं है।


Redmi Smart TV X 75 इंच टीवी के फीचर्स
Redmi Smart TV X के 75 इंच मॉडल में अल्ट्रा-एचडी (3,840×2,160 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका रेस्‍पॉन्‍स टाइम 8 मिली सेकंड है। इस टीवी में 16: 9 का एस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो, 94 प्रतिशत कलर गैमट और 97 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्‍यो मिलता है। इसे बनाने में मेटल का इस्‍तेमाल हुआ है। तेज गेमिंग के दौरान बेहतर पिक्चर के लिए यह AMD के FreeSync प्रीमियम को सपोर्ट करता है। Redmi स्मार्ट टीवी X में 120Hz रिफ्रेश रेट और MEMC तकनीक है। MEMC तकनीक मोशन ब्लर को कम करने में मदद करती है। रेडमी का यह टीवी एंड्रॉयड ओएस पर चलता है और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ चार स्पीकर से लैस है।

मीडियाटेक के MTK 9650 प्रोससेर से लैस इस टीवी को 3GB RAM और 32GB ऑनबोर्ड स्‍टोरेज से पैक किया गया है। Redmi स्मार्ट टीवी X 75 इंच मॉडल मीडियाटेक के AI-PQ और AI-AQ पिक्चर और ऑडियो एन्हांसमेंट सपोर्ट के साथ आता है।

बात करें कनेक्टिविटी की, तो इस टीवी में HDMI 2.1 पोर्ट, दो HDMI 2.0 पोर्ट, AV पोर्ट, दो USB पोर्ट, S/PDIF पोर्ट, RJ-45 पोर्ट, ATV/ DTMB दिए गए हैं। नए मॉडल का वजन 28.2 किलोग्राम है।

Share:

भोपाल-इंदौर में शिक्षा और निर्माण कंपनी के ठिकानों पर आयकर के छापे

Wed Dec 8 , 2021
भोपाल । आयकर विभाग (Income tax department) ने बुधवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) और व्यापारिक नगरी इंदौर (Indore) में एक शिक्षा और निर्माण कंपनी (Education and Construction Company) के कई ठिकाने पर एक साथ दबिश दी (Raids) है। आयकर विभाग के दल इन ठिकानों पर कागजात को खंगालने में लगे हैं और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved