कन्नूर। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्नूर में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत अन्य अधिकारियों को ले जा रहा सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश (helicopter crash) हो गया। हादसे के तुरंत बाद राहत एवं बचाव अभियान शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे। चार शव बरामद किए गए हैं. जानें इस हादसे जुड़े अहम अपडेट्स…
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
कुन्नूर में क्रैश हुए सेना के हेलिकॉप्टर में सिर्फ सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) ही नहीं मौजूद थे, बल्कि उनकी पत्नी भी मौजूद थीं। अभी किन-किन लोगों को हादसे के बाद बचाया गया है, सेना ने इस बारे में साफ नहीं किया है। अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
कहां से हेलिकॉप्टर ने भरी थी उड़ान?
एक लेक्चर सीरीज के लिए सीडीएस बिपिन रावत ऊटी वेलिंगटन गए थे. उनके साथ उनकी पत्नी और ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी भी थे। सीडीएस सुलूर से कुन्नूर आ रहे थे। उन्हें यहां से दिल्ली के लिए उड़ान भरने थी।
हादसे की वजह अभी साफ नहीं
वहीं, हादसे की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। जब वीवीआईपी हेलिकॉप्टर में होते हैं, उस समय हेलिकॉप्टर को उड़ाने के नियम काफी अलग होते हैं। कहा जा रहा है कि सेना की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी में आने वाले समय में हादसे की वजह पता चल सकेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved