तमिलनाडु: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कून्नूर में वायुसेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) और सेना के बड़े अधिकारी सवार थे. सीडीएस जनरल रावत की पत्नी भी हेलीकॉप्टर में सवार थीं. वायुसेना ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. सीडीएस रावत को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. आपको बताते हैं कि इस हेलीकॉप्टर (helicopter) में कौन-कौन सवार था.
इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, बी साई तेजा और हवलदार सतपाल शामिल थे.
The IAF Mi-17V5 helicopter was airborne from Sulur for Wellington. There were 14 persons on board, including the crew: Indian Air Force https://t.co/gmpEuHF1zw
— ANI (@ANI) December 8, 2021
क्रैश होने के बाद हेलीकॉप्टर से आग की लपटें उठने लगीं. हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मदद शुरू कर दी. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक एयरफोर्स सूत्रों ने बताया कि जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचने की कोशिश की जा रही है. पीएमओ को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved