• img-fluid

    रूद्रसागर के समीप रहने वाले बदमाश का आज सुबह मकान तोड़ा, पुलिस भी खड़ी रही

  • December 08, 2021

    • महाकाल थाना पुलिस ने नगर निगम टीम के साथ की कार्रवाई-17 से ज्यादा गंभीर मामले दर्ज हैं गुंडे पर

    उज्जैन। आज सुबह महाकाल पुलिस ने नगर निगम की गैंग के साथ रूद्रसागर इंटरप्रिटिशन सेंटर के सामने रहने वाले गुंडे के दो मंजिला मकान को तोडऩे की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि जिसका मकान तोड़ा जा रहा है उस पर 17 से अधिक गंभीर अपराध हैं। इस दौरान भीड़ लग गई थी। महाकाल थाना प्रभारी मुनेन्द्रसिंह गौतम ने बताया कि थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर बदमाश अमीन काला के मकान को तोडऩे की कार्रवाई आज सुबह शुरू कर दी गई। अमीन काला ने अपराधिक गतिविधियों के चलते रूदसागर इंटरप्रिटिशन सेंटर के समीप दो मंजिला मकान बनाया है और नगर निगम से जानकारी लेने के बाद पता चला है कि उक्त निर्माण कुछ समय पहले ही किया गया था। अमीन पर हत्या के प्रयास सहित 17 से अधिक गंभीर अपराधों के केस दर्ज हैं और वर्तमान में वह भैरवगढ़ जेल में बंद है।


    सुबह महाकाल, नीलगंगा और कोतवाली थाना पुलिस बल की मौजूदगी में बदमाश के मकान को तोडऩा शुरू कर दिया गया था। इस दौरान क्षेत्र में आसपास के रहवासियों की भीड़ लगी रही और यहाँ से गुजरने वाले वाहन भी रुक-रुककर कार्रवाई को देखते रहे। पुलिस की कार्रवाई का विरोध आरोपी के परिजन करते रहे लेकिन पुलिस ने उनकी एक भी नहीं सुनी और मकान को तोडऩे की कार्रवाई जारी रखी।

    Share:

    सवा लाख दूसरे डोज बचे... ओमिक्रॉन से निपटने की तैयारियां

    Wed Dec 8 , 2021
    उज्जैन सहित तहसीलों के सेंटरों पर सुबह 9 बजे से टीके लगना हुए शुरु-उज्जैन में ही 43 हजार लोग बाकी हैं सेकंड डोज के उज्जैन। कोरोना के सेकंड डोज के शेष रहे लोगों को टीके लगाने के लिए आज उज्जैन शहर सहित पूरे शहर में सवा लाख सेकंड डोज लगाने का लक्ष्य लेकर महाअभियान रखा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved