उज्जैन। नगर निगम द्वारा कार्रवाई करते हुए नागझिरी औद्योगिक क्षेत्र और शंकरपुर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए पक्के निर्माण को ढहा दिया गया। अवैध निर्माण एवं अतिक्रमणों को हटाए जाने की कार्रवाई नगर निगम द्वारा लगातार की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को नगर निगम की अतिक्रमण हटाने वाली गैंग झोन 6 के अंतर्गत नागझिरी औद्योगिक क्षेत्र में पहुंची जहाँ संदीप शर्मा एवं गुलरेज खान द्वारा बिना अनुमति के टीन शेड एवं पक्का निर्माण कर अवैध रूप से अतिक्रमण किया हुआ था। इस पर टीम द्वारा उक्त अतिक्रमण को ढहा दिया गया। इसी तरह झोन 5 के अन्तर्गत श्रीनगर कॉलोनी शंकरपुर में रामनारायण पिता गणपत भचान द्वारा अवैध रूप से शासकीय जमीन पर निर्माण कर रखा था जिसे भी हटा दिया गया। अवैध निर्माण हटाने की कार्यवाई संबंधित झोन के कार्यपालन यंत्री, भवन निरीक्षक, नगर निगम रिमूवल गैंग द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग से की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved