img-fluid

चूहों की धमाचौकड़ी से परेशान उचित मूल्य दुकान संचालक

December 08, 2021

  • आवर स्थित उचित मूल्य दुकान पर चूहों ने अनाज को किया खराब

आगर मालवा। इन दिनो कई जगह पर शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक दुकान के अंदर चूहों की धमाचौकड़ी से खासे परेशान है। इतना ही नही ये चूहे दुकानों में रखे राशन को पूरी तरह से खराब कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ नजारा समीपस्थ ग्राम आवर में देखने को मिला यहां उचित मूल्य दुकान के अंदर रखे दर्जनों क्विंटल अनाज को चूहों ने कुतर-कुतरकर खराब कर दिया। ये दुकान 7 दिन बाद जब मंगलवार को खोली गई तो अलग ही नजारा देखने को मिला। चूहों ने कई बोरियो को काटकर अनाज को बिखेरते हुए उसे कुतर रखा था। यहां बड़ी मात्रा में गेहूं व चावल रखा हुआ था। दोनों प्रकार के अनाज को इतना खराब कर दिया कि वह उपभोक्ताओं को बांटने के लायक ही नही बचा। मंगलवार को अन्न महोत्सव होने पर उपभोक्ता अनाज लेने पंहुचे थे। उपभोक्ताओं ने भी यह अनाज लेने से मना कर दिया। इस स्थिति में कही न कही सीधे तौर पर दुकान संचालक का नुकसान हो रहा है।


खेत होने के कारण बहुतायत में है चूहे
ग्राम आवर में उचित मूल्य दुकान के आसपास खेत होने के कारण बहुतायत में चूहे हैं। दुकान बंद होने के बाद चूहे बिलो के माध्यम से अंदर आ जाते है और अनाज को खराब करने का काम करते है। साथ ही चूहों ने बिल बनाने के चक्कर बड़ी मात्रा में मिट्टी भी खोद डाली वही ये मिट्टी गेहंू में भी मिल गई। आवर स्थित इस दुकान पर इस प्रकार की स्थिति आये दिन निर्मित होती रहती है जिसके कारण दुकान संचालक भी काफी परेशान होते है।

अन्यत्र स्थान पर भवन देने की रखी मांग
आये दिन चूहों द्वारा अनाज खराब किये जाने से परेशान दुकान संचालक ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भवन बदलने के लिए कई बार मौखिक रूप से कहा लेकिन संचालक की सुनवाई नही हो पाई। मंगलवार को दिखाई दिए इस नुकसान के बारे मे भी संचालक ने वरिष्ठों को को अवगत कराया।

इनका कहना
यह भवन काफी पुराना हो चुका है आसपास खेत होने के चलते बड़ी संख्या में चूहे बिल के माध्यम से अंदर आकर अनाज को खराब कर देते हैं। आये दिन यह स्थिति निर्मित होती है हमारे द्वारा नए भवन के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को बोला गया है।
अजय दुबे, सेल्समैन उचित मूल्य दुकान ग्राम आवर

Share:

नागझिरी उद्योगपुरी से निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण

Wed Dec 8 , 2021
उज्जैन। नगर निगम द्वारा कार्रवाई करते हुए नागझिरी औद्योगिक क्षेत्र और शंकरपुर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए पक्के निर्माण को ढहा दिया गया। अवैध निर्माण एवं अतिक्रमणों को हटाए जाने की कार्रवाई नगर निगम द्वारा लगातार की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को नगर निगम की अतिक्रमण हटाने वाली गैंग झोन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved