• img-fluid

    सवा लाख दूसरे डोज बचे… ओमिक्रॉन से निपटने की तैयारियां

  • December 08, 2021

    • उज्जैन सहित तहसीलों के सेंटरों पर सुबह 9 बजे से टीके लगना हुए शुरु-उज्जैन में ही 43 हजार लोग बाकी हैं सेकंड डोज के

    उज्जैन। कोरोना के सेकंड डोज के शेष रहे लोगों को टीके लगाने के लिए आज उज्जैन शहर सहित पूरे शहर में सवा लाख सेकंड डोज लगाने का लक्ष्य लेकर महाअभियान रखा गया है। शहरी तथा तहसील सेंटरों पर सुबह 9 बजे से टीके लगना शुरु हो गए हैं। अभियान को पूरा करने के लिए बड़े पैमाने पर अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उज्जैन में आज 43 हजार लोगों को दूसरा डोज लगाने का टारगेट रखा गया है।


    तमाम प्रयासों के बावजूद पूरे जिले में अभी भी सवा लाख लोग ऐसे हैं जिन्होंने पहला डोज तो लगवा लिया परंतु तिथि निकलने के बाद भी दूसरा डोज नहीं लगवाया है। पिछले एक महीने से ऐसे लोगों को मोबाइल पर स्वास्थ्यकर्मी और नगर निगम कर्मचारी फोन लगाकर याद दिला रहे हैं, फिर भी लोग दूसरा डोज लगवाने नहीं आ रहे थे। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. के.सी. परमार ने बताया कि ऐसे लोगों के लिए आज महाअभियान में सवा लाख टीके लगवाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए शहर में 113 सेंटर बनाए गए हैं। इसमें 7 सेंटरों पर को वैक्सीन तथा 106 सेंटरों पर कोविशील्ड के डोज सुबह 9 बजे से लगना शुरु हो गए हैं। उज्जैन में आज सेकंड डोज के शेष रहे 43 हजार लोगों के लिए वैक्सीन और सेंटरों की पूरी व्यवस्था है, जबकि तराना में 15 सेंटरों पर 150 से ज्यादा लोगों को दूसरा डोज लगाना है। माकड़ोन में 1469 पेंडिंग डोज लगाए जाएँगे। घट्टिया सब डिवीजन में 13 सेंटरों पर आज 150 से अधिक बाकी लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घटिया में 886 व्यक्ति दूसरे डोज से वंचित है, यहाँ भी आज टीके लगाए जा रहे हैं। महिदपुर में 17 सेंटरों पर 150 और कन्या मिडिल स्कूल महिदपुर में 1320 व्यक्तियों को सेकंड डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। नागदा के 40 सेंटरों पर 150 से अधिक, खाचरौद के 36 सेंटरों पर 150 से अधिक तथा बडऩगर के 43 सेंटरों पर 150 से ज्यादा पेंडिंग नागरिकों को आज शाम तक टीके लगेंगे। इधर कोरोना के सेकंड डोज के महाअभियान में निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने वैक्सीनेटर, वेरिफायर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दल को नगद पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की भी घोषणा की है।

    शहर के कई प्रमुख चौराहों पर भी हो रहा वैक्सीनेशन
    महाअभियान के अंतर्गत आज शहर के प्रमुख चौराहों पर भी वैक्सीन के दूसरे डोज लगाए जा रहे हैं। चामुण्डा माता चौराहा पर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम राहगीरों को रोककर उन्हें दूसरा डोज लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। कई लोग चौराहों पर लगे वैक्सीन सेंटरों पर भी छूटा हुआ दूसरा डोज लगवाते नजर आए।

    Share:

    डेढ़ माह बाद शहर में कम हुआ प्रदूषण... स्तर अभी भी 100 के पार

    Wed Dec 8 , 2021
    दीपावली के समय प्रदूषण का स्तर 200 से भी ऊपर पहुँच गया था अधिकारियों का दावा अभी स्तर 100 से अधिक लेकिन नियंत्रण में उज्जैन। इस साल 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में उज्जैन को स्वच्छता में पहला नंबर मिला है। इसके बावजूद शहर प्रदूषण से लड़ाई लड़ रहा है। प्रदूषण का स्तर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved