बीजिंग। लंबे समय से चल रहे चीन और ताइवान (China and Taiwan) में एक बार फिर से तनाव बढ़ गया है, क्योंकि इस बार चीन ने फिर अपने 9 फाइटर जेट विमान ताइवान (fighter jet aircraft taiwan) की वायु क्षेत्र में भेजकर सनसनी फैला दी है।
बता दें कि चीन विगत कई वर्षों से ताइवान पर अपना हक जताता आ रहा है कि यही वजह कि समय समय पर चीन द्वारा ताइवान पर हमला करने की कोशिश करता रहता है, लेकिन ड्रेगन सफल नहीं हो पा रहा है, क्योंकि अमेरिका ने स्पष्ट कह दिया क अगर ताइवान हमला हुआ तो अंजाम बुरा होगा। यही वजह है कि चीन द्वारा ताइवान एक बार फिर से आंख दिखाने की कोशिश की गई है। ताइवान समाचार ने राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय (एमएनडी) के हवाले से बताया कि छह पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) शेनयांग जे -16 लड़ाकू जेट, जबकि एक केजे -500 और एक शानक्सी वाई-8 पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान ताइवान के हवाई रक्षा क्षेत्र में घुसा।
वहीं दूसरी ओर चीन की घुसपैठ के जवाब में ताइवान ने इंटरसेप्टर विमान भेजे और पीएलए विमानों की निगरानी के लिए वायु रक्षा मिसाइल प्रणालियों को तैनात करते हुए रेडियो चेतावनी जारी की। रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने इस साल अब तक 680 से अधिक सैन्य विमानों को ताइवान के रक्षा क्षेत्र में भेजा है। ताइवान में घुसपैठ में वृद्धि देखी जा रही है क्योंकि बीजिंग लोकतांत्रिक द्वीप पर पूर्ण संप्रभुता का दावा करता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved