• img-fluid

    मिचेल स्टार्क ने एशेज सीरीज की पहली ही गेंद पर रोरी बर्न्स को किया बोल्ड

  • December 08, 2021

    ब्रिसबेन। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज श्रृंखला की शुरुआत आज से हो गई है। ब्रिस्बेन में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उसके इस फैसले पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पानी फेर दिया। स्टार्क ने सीरीज की पहली ही गेंद पर रोरी बर्न्स को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। वह एशेज सीरीज में पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन गए। स्टार्क ने 85 साल के लंबे अंतराल के बाद यह करिश्मा किया है।

    1936 में पहली बार एरनी मैकॉर्मिक ने यह करिश्मा किया था। उन्होंने सीरीज की पहली गेंद पर स्टैन वर्थइन्गटन को आउट किया था। हालांकि वर्थइन्गटन कैच आउट हुए थे और बर्ट ओल्डफील्ड के हाथों लकपे गए थे। यह मैच भी ब्रिसबेन में ही खेला गया था। इस दौरान एक और संयोग देखने को मिला। 1936 के उस मैच में सर डॉन ब्रैडमैन पहली बार कप्तानी कर रहे थे और आज के मैच में पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली बार कप्तानी कर रहे हैं।

    बात करें स्टार्क की गेंद की तो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क ने 142 किमी/घंटे की रफ्तार से लेग स्टंप की तरफ से गेंद डाली जो टप्पा खाने के बाद अंदर की तरफ गई और गिल्लियों को बिखेरती चली गई। स्टार्क की इस गेंद पर बाएं हाथ के बल्लेबाज बर्न्स ने क्रॉस जाकर खेलने की कोशिश की और इस चक्कर में वह बहुत ज्यादा क्रॉस हो गए। स्टार्क की गेंद टप्पा खाने के बाद लेग स्टंप की ओर गई और गेंद सीधा जाकर लेग स्टंप से टकराई। उन्होंने गेंद को फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन वह चूक गए और गेंद जाकर विकेटों से टकराई।

    Share:

    हरियाणा : शादी के बाद ससुराल जा रही दुल्हन को युवक ने मारी 6 गोलियां, यह है पूरा मामला

    Wed Dec 8 , 2021
    नई दिल्ली । हरियाणा (Haryana) के रोहतक (Rtakoh) से आई एक खबर ने महिला सशक्तिकरण (Woman empowerment) में विश्वास रखने वाले लोगों को चिंता में डाल दिया है. ये खबर देश की महिलाओं को बहुत ध्यान से पढ़नी चाहिए. ये पूरी घटना 1 दिसम्बर की है. उस दिन हरियाणा के रोहतक में 19 वर्षीय तनिष्का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved