भोपाल। प्रदेश में इसी साल अगस्त महीने में ग्वालियर-चंबल में आई भीषण बाढ़ में लोक निर्माण विभाग द्वारा हाल में करोड़ों की लागत से बनाए गए पुल-पुलिया बह गए। जिसको लेकर निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल उठे। इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने प्रदेश में सभी बड़े पुल खासकर जो सालों पहले बने थे। उनका हेल्थ चेकअप कराया जा रहा है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने टेंडर बुलाकर संबंधित एजेंसी को काम भी सांैप दिया है।
पुलों की लाइफ होगी तय
प्रदेश में अभी भी अंग्रेजों और रियासत काल में बने पुलों से आवागमन हो रहा है। जबकि लोनिवि द्वारा हाल के सालों में बनाए गए पुल जर्जर हो रहे है। इससे गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं। ऐसे में चिह्नित किए गए 92 पुलों की लाइफ का भी आंकलन किया जा रहा है कि इनमें से कितने पुल कितने सालों तक खड़े रहेंगे। जिन पुलों की खराब रिपोर्ट आएगी उन्हें जर्जर घोषित किया जाकर गिराया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved