• img-fluid

    सस्‍ता होटल समझ मंगवाई फेवरेट डिश, बिल देख इस कपल के आंखों से निकल गए आंसू

  • December 08, 2021

    न्यू जर्सी। डिनर डेट पर गए एक कपल (a couple went on a dinner date) को जब खाने का बिल (food bill) दिया गया तो दोनों की आंखों से आंसू निकल गए. उन्होंने बिल्कुल भी नहीं सोचा था कि सिर्फ एक गलतफहमी के कारण उन्हें 46 हजार का बिल पे(bill Pay) करना पड़ जाएगा. लेकिन फिर भी दोनों को इसका कोई पछतावा नहीं है. दरअसल, मामला पिछले साल का है. न्यू जर्सी (new Jersey) स्थित अटलांटिक सिटी (Atlantic City) में जेफरी पेग(Jeffrey Pegg) नामक एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मशहूर शेफ गॉर्डन रामसे के रेस्टोरेंट पर डिनर डेट (Dinner Date at Chef Gordon Ramsay’s Restaurant) के लिए गया था.
    जेफरी वहां वाग्यू बीफ खाना चाहता था. लेकिन तभी उसे वहां ट्रिपल-सीर्ड जापानी A5 भी मेन्यू में दिखा, जिसे ‘कोबे’ भी कहते हैं. दरअसल, A5 एक अच्छी क्वालिटी का बीफ होता है जो कि काफी महंगा होता है.



    जेफरी ने सोचा कि बीफ के 4 पीस की कीमत 2500 रुपये के करीब होगी. जबकि 8 पीस की कीमत 5800 रुपये तक होगी. जेफरी ने बताया कि उसने कभी भी ‘कोबे’ को कभी भी नहीं खाया था. इसलिए उसे देखते ही उसके मुंह में पानी आ गया. और उसने बिना कुछ सोचे उसे ऑर्डर कर दिया. साथ में उन्होंने कुछ ड्रिंक्स भी ऑर्डर की.
    लेकिन जब बिल मंगवाया गया तो उसके होश ही उड़ गये. दरअसल, बीफ के सिर्फ एक ही पीस की कीमत 2500 रुपये थी. लेकिन इसेके बावजूद जेफरी को इस बात का कोई मलाल नहीं है कि उसने उस डिनर डेट के लिए 46 हजार रुपये का बिल दिया, क्योंकि खाना वाकई में बेहद लाजवाब था.
    जेफरी ने कहा, ”मैंने खाने का खूब आनंद उठाया. इसलिए मुझे कोई पछतावा नहीं है.” लेकिन जेफरी की इस मंहगी डिनर डेट का लोगों ने खूब मजाक उड़ाया. साथ ही कई लोगों ने उन्हें आगे के लिए सलाह भी दे डाली. एक यूजर ने कहा, ”अक्सर मंहगे रेस्टोरेंट में रेट हाई होते हैं. तुम्हें आगे के लिए सावधान रहना होगा.” एक अन्य यूजर ने कहा, ”तुम इस सबक को हमेशा के लिए याद रखोगे अब.” और तीसरे यूजर ने लिखा, ”तुम्हें बीफ की जगह गधे को ऑर्डर करना चाहिए था.”

    Share:

    लखनऊ में धारा 144 लागू, घर से बाहर मास्क अनिवार्य, 50% क्षमता के साथ ही खुलेंगे जिम-होटल

    Wed Dec 8 , 2021
    लखनऊ । कोविड (covid) के बढ़ते संक्रमण (increasing infection) के मद्देनजर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में धारा 144 लगा दी गई है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। आदेश में कहा गया है कि रेस्टोरेंट, होटल, सिनेमा हॉल मल्टीप्लेक्स, जिम, स्टेडियम 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ ही खोले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved