गोरखपुर । उत्तर प्रदेश (UP) के गोरखपुर (Gorakhpur) पहुंचे पीएम मोदी (PM Modi) ने समाजवादी पार्टी (SP) पर भी जमकर निशाना साधते (Targets) हुए कहा कि लाल टोपी वालों (Red hat people) को सिर्फ सत्ता चाहिए (Only want power) और ये आतंकियों के समर्थक (Supporters of Terrorists) हैं ।वे यहां गोरखपुर खाद कारखाना एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर का लोकार्पण करने के बाद संबोधित कर रहे थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- “लाल टोपी वालों को लालबत्ती से मतलब रहा है, उनको आपके दुख तकलीफ से कोई लेना देना नहीं है । लाल टोपी वालों को सत्ता चाहिए, अवैध कब्जे के लिए अपनी तिजोरी भरने के लिए, आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए सत्ता चाहिए ।” उन्होंने कहा कि यूरिया के लिए लाइन लगानी पड़ती थी. पिछली सरकारों में कारखाने बंद पड़े थे । हमने यूरिया के उत्पादन को बढ़ाया । पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह भागीरथी गंगा को लेकर आए तो वैसे ही इस फर्टिलाइजर तक ईंधन पहुंचाने के लिए ऊर्जा गंगा को लाया गया है । पीएम ऊर्जा गंगा गैस पाइप लाइन के तहत हल्दिया से जगदीशपुर तक पाइप लाइन बिछाई गई है । इस पाइप लाइन की वजह से गोरखपुर पाइप लाइन तो शुरू हुई ही है, अन्य भागों में भी सस्ती गैस मिलनी शुरू हो गई है ।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को 9600 करोड़ रुपये की सौगात दी । पीएम मोदी ने गोरखपुर में रिमोट का बटन दबाकर गोरखपुर खाद कारखाना एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर का लोकार्पण किया । इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि खाद कारखाना और गोरखपुर एम्स का लोगों को अरसे से इंतजार था । उन्होंने कहा कि गोरखपुर में फर्टिलाइजर प्लांट और एम्स का शुरू होने अनेक संकेत दे रहा है । पीएम मोदी ने कहा कि जब डबल इंजन की सरकार होती है तो डबल तेजी से काम भी होता है । जब नेक नीयत के साथ काम होता है तो आपदाएं भी अवरोध नहीं बन पाती हैं ।
गोरखपुर पहुंचे पीएम मोदी का राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया । इस मौके पर सीएम योगी ने कोरोना प्रबंधन को लेकर पीएम मोदी की तारीफ की और कहा कि दुनिया इस बात की सराहना कर रही है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved