• img-fluid

    गोरखपुर में पीएम मोदी ने दी कई सौगात

  • December 07, 2021

    उत्तर प्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोरखपुर दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने एम्स गोरखपुर का उद्घाटन किया. वे यहां 9,600 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को सौगात देने आये. जनसैलाब को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा जब मैं मंच पर आया, तो मैं सोच रहा था कि ये भीड़ है. यहां नजर भी नहीं पहुंच रही. जब उस तरफ देखा तो इतनी बड़ी तादाद में भीड़, शायद उनको न दिखाई दे रहा होगा, न सुनाई दे रहा होगा. फिर भी इतनी बड़ी भीड़ यहां आई है. उन्होंने कहा, साथियों गोरखपुर में खाद कारखाने, एम्स का शुरू होना, कई संदेश दे रहा है. जब डबल इंजन की सरकार होती है, तो डबल तेजी से काम भी होता है. जब नेक नीयत से काम होता है, तो आपदाएं भी अवरोध नहीं बन पाती. जब गरीब , शोषित और बंचित की चिंता करने वाली सरकार होती है, तो वह परिणाम दिखाती है. गोरखपुर का आज का कार्यक्रम इसका सबूत है कि नया भारत जब ठान लेता है, तो इसके लिए कुछ भी असंभवन हीं है. 

    खाद की कमी को खत्म करने के लिए तीन कदम उठाए

    पीएम ने कहा, हमने यूरिया का गलत इस्तेमाल रोका. इसकी शत प्रतिशत नीम कोटिंग की. हमने किसानों को सॉइल कार्ड किया और यूरिया के उत्पादन को बढ़ाने का काम किया. बंद पड़े कारखानों को खोलने के लिए हमने फिर से ताकत लगाई. इसी के तहत चार बड़े खाद कारखाने हमने चुने, आज एक की शुरुआत हो गई है. बाकी भी अगले सालों में शुरू हो जाएंगे. जब नेक नीयत से काम होता है, तो आपदाएं भी अवरोध नहीं बन पाती- पीएम मोदी


    पीएम मोदी ने भोजपुरी भाषा में दी लोगों को बधाई

    पीएम मोदी ने कहा, धर्म अध्यात्म और क्रांति की नगरी गोरखपुर का देवतुल्य लोगों को प्रणाम करता हूं. आप सभी लोगों को खाद कारखाना और एम्स का बहुत दिन से इंतजार कर रहे थे. आज वो घड़ी आ गई. आप सभी को बहुत बहुत बधाई. 

    कोरोना में दुनिया ने भारत का लोहा माना -सीएम योगी

    सीएम ने कहा, कोरोना प्रबंधन ने पीएम मोदी के नेतृत्व का लोहा माना है. एक आदर्श के तौर पर माना है. अब यूपी के सपने साकार हो रहे हैं. कोरोना के साथ साथ मलेरिया, डेंगू समेत जांच समेत सभी सुविधाएं एम्स में होंगी. आज पीएम मोदी के नेतृत्व में देश नई तस्वीर प्रस्तुत कर रहा है. 

    आज 4 गुना बड़ा अर्वरक कारखाना बन रहा- सीएम योगी

    सीएम योगी ने कहा, 2014 तक 24 सालों तक ये फर्टिलाइजर कारखाना बंद रहा. किसी ने इसकी सुध नहीं ली. 2016 में पीएम मोदी ने इसी कारखाने का शिलान्यास किया था. आज पहले से स्थापित उर्वरक कारखाने की तुलना में ये नया कारखाना चार गुना बड़ा है. इसका आज उद्घाटन भी पीएम मोदी करेंगे. लगातार माना जाता था कि था कि गोरखपुर में बीमारी हैं. यहां 40 सालों तक बीमारियों से हजारों मौतें होती थीं. लेकिन केंद्र और राज्य की सरकारें मौन रहती थीं. पहली बार देश के प्रति संवेदना और भारत को आत्मनिर्भर बनने के लिए पीएम मोदी ने कार्यों को अलग अलग क्षेत्रों में शुरू किया. आज गोरखपुर एम्स का भी उद्घाटन होने जा रहा है. 

    पीएम मोदी का ऐसा हुआ कार्यक्रम

    सुबह 11.05 बजे- प्रस्थान, दिल्ली एयरपोर्ट 
    12.25 बजे- आगमन, गोरखपुर एयरपोर्ट
    12.30 बजे- प्रस्थान, गोरखपुर एयरपोर्ट से HURL 
    12.50 बजे- हेलीपैड, HURL गोरखपुर

    1 बजे से 2.15 बजे तक- HURL फर्टिलाइजर प्लांट, AIIMS गोरखपुर समेत योजनाओ का लोकार्पण कार्यक्रम 

    2.20 बजे- प्रस्थान, कार्यक्रम स्थल 
    2.30 बजे- HURL हेलीपैड, प्रस्थान
    2.50 बजे- आगमन, गोरखपुर 
    2.55 बजे- गोरखपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान

     

    Share:

    Katrina Kaif और Hrithik Roshan 3 मिनट तक लगातार करते रहे थे KISS, पर इस वजह से करना पड़ा एडिट

    Tue Dec 7 , 2021
    नई दिल्ली: ऋतिक रोशन और कैटरीना की फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ को बहुत पसंद किया गया था. फिल्म में फरहान अख्तर, कल्कि केक्लां, अभय देओल जैसे सितारे भी नजर आए थे. फिल्म के हर सीन्स को बखूबी शूट किया गया था. यही वजह है कि रिलीज के 11 साल बाद भी जब इस फिल्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved