img-fluid

युवा मोर्चा की कार्यकारिणी में नेता पुत्रों और सिंधिया समर्थकों को तवज्जो

December 07, 2021

  • युवक कांग्रेस से आए अधिकांश कांग्रेसियों को मिली भाजपा युवा मोर्चा में जगहभाजपा भी चली परिवारवाद की राह पर

इंदौर, संजीव मालवीय। परिवारवाद की बात पर बार-बार कांग्रेस को घेरने वाली भाजपा भी अब इसी राह पर चल पड़ी है। कल घोषित भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी (state executive) में जो नाम लिए गए हैं, उनमें नेता पुत्रों के नाम शामिल हैं, वहीं सिंधिया के साथ आए युवक कांग्रेस के कई युवाओं को भी कार्यकारिणी में सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया है। इससे उन कार्यकर्ताओं के मन में एक सवाल उठ खड़ा हुआ है, जो संगठन में सक्रिय थे।

इंदौर (Indore) से पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता (Sudarshan Gupta) के पुत्र शुभम गुप्ता (son Shubham Gupta) को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है तो खंडवा (Khandva) से लोकसभा टिकट का दावा करने वाले दिवंगत नंदकुमार सिंह चौहान (Nandkumar Singh Chauhan) के पुत्र हर्षवर्धन (son Harshavardhana) को कार्यसमिति सदस्य और पूर्व मंत्री दीपक जोशी (Deepak Joshi) के पुत्र जयवर्धन जोशी (son jaywardhan joshi) को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया है। कार्यकारिणी में एबीवीपी (ABVP) में काम कर चुके हिमांश अत्रीवाल (Himansh Atriwal) और वर्षा शर्मा (Varsha Sharma) को भी लिया गया है। 4 नंबर से इसमें दो तो 1 नंबर से भी दो-दो सदस्यों को शामिल किया गया है।


इसके अलावा प्रदेश के कुछ जिले ऐसे हैं, जहां बड़े नेताओं के इर्द-गिर्द घूमने वालों को तवज्जो मिली है। इंदौर (Indore) से एक नाम नयन सोनी का ऐसा है, जिन पर भाजपा के पूर्व विधायक गोपी नेमा (gopi nema) के घर हमला करने का आरोप भी लगा था, वहीं सिंधिया समर्थक पवन जायसवाल ( Pawan Jaiswal) जो युवक कांग्रेस के कार्यकाारी अध्यक्ष थे, वे उस समय अपने साथ युवाओं की एक बड़ी फौज लाए थे, उसमें से अधिकांश को भी कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है।

नमें इंदौर से विजय चौहान (Vijay Chauhan), मुरैना से मोनू मवाई (Morena to Monu Mawai), ग्वालियर से कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav from Gwalior), हरेन्द्र यादव (Harendra Yadav), बिक्कू राजावत (Bikku Rajawat), गुना से कवीन्द्रसिंह चौहान (Guna to Kavinder Singh Chauhan) को सदस्य बनाया गया है तो विशेष आमंत्रित में लवी खंडेलवाल को ग्वालियर से (Lavi Khandelwal to Gwalior), अनिल श्रीवास्तव सागर से (Anil Srivastava from Sagar), होशंगाबाद से धर्मेन्द्र राठौर (Hoshangabad to Dharmendra Rathore) और मंदसौर से संदीप राठौर (Mandsaur to Sandeep Rathore) शामिल हैं। इससे जाहिर होता है कि सिंधिया समर्थकों को युवा मोर्चा में विशेष तवज्जो मिली है और आने वाले समय में भाजपा के हर मोर्चा-प्रकोष्ठ में उनके समर्थकों को जगह दी जाएगी।

Share:

Share Market: बाजार में वापस रौनक लौटी, सेंसेक्स 1000 अंक उछला, निफ्टी में 300 अंकों की बढ़त

Tue Dec 7 , 2021
नई दिल्ली। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार में वापस रौनक लौटी है और हरे निशान पर शुरुआत करने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में तेजी का सिलसिला जारी है। सुबह 11.18 बजे तक बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 1060 अंकों से ज्यादा उछाल आ चुका है, जबिक एनएसई का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved